भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच सामने आया है कि संक्रमण फैलने के डर की वजह से इस साल 26 फीसदी रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों ने जेईई की परीक्षा छोड़ दी। बताया गया है कि जेईई के लिए कुल 8.58 लाख छात्रों ने फॉर्म भरा था। लेकिन इनमें से सिर्फ 6.35 लाख अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हो पाए। बता दें कि देश में अभी NEET की परीक्षाएं भी कराई जानी हैं। लेकिन सरकार की ओर से परिवहन और रेल व्यवस्था को अभी तक ठीक से शुरू नहीं किया जा सका है।
कोरोना से सबसे बुरे हालात महाराष्ट्र में हैं, जहां अब तक कोरोना के कुल 9 लाख 67 हजार केस आ चुके हैं, वहीं 27,787 लोगों की जान भी गई है। महाराष्ट्र में आम लोगों के साथ पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं। अब तक 18 हजार से ज्यादा पुलिसवाले पॉजिटिव मिले हैं। जहां एक तरफ राज्य में पुलिसकर्मियों के पीड़ित होने की वजह से नुकसान हो रहा है, वहीं कैदी इस बात का फायदा उठा रहे हैं। ताजा मामला पुणे की यरवदा जेल का है। यहां से बुधवार देर रात दो कैदी क्वारैंटाइन का फायदा उठाकर फरार हो गए। अब इस घटना को लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा है। पुलिस की एक टीम कैदियों की खोज में जुटी है।
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 95 हजार 735 नए केस आए हैं। इसके अलावा 1172 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में अब तक संक्रमितों की संख्या 44 लाख के पार पहुंच चुकी है, जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 75 हजार के पार है। परेशान करने वाली बात यह है कि भारत में अब एक्टिव केसों की संख्या 9.19 लाख पर पहुंच चुकी है। हालांकि, ठीक होकर अस्पताल लौटने वाले मरीज भी 34 लाख से ज्यादा हो गए हैं।
जनवरी में पहली बार इस महामारी का खुलासा होने के बाद से अब तक विश्वभर में संक्रमण से 9 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इन कुल मौतों में से 43 फीसदी के लिए तो अकेले तीन देश- अमेरिका, ब्राजील और भारत जिम्मेदार हैं। जहां अमेरिका में अब तक कोरोना से 1 लाख 90 हजार मौतें हो चुकी हैं (63 लाख 59 हजार केस), वहीं ब्राजील में 1.27 लाख लोग जान गंवा चुके हैं (41 लाख 62 हजार केस)। संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा अब सबसे तेजी से भारत में बढ़ रहा है। यहां भी कुल 73 हजार 890 जानें जा चुकी हैं। जबकि 43 लाख 70 हजार पॉजिटिव मरीज हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक दिन में कोरोना के 4,039 नए मामले सामने आए। यह अब तक किसी एक दिन में सामने आये सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या दो लाख से अधिक हो गयी वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़कर 4,638 हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। महामारी शुरू होने के बाद यह पहला मौका है जब नगर में एक दिन में 4,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 23 जून को सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे आने वाले त्योहारी सीजन में एहतियात बरतें। सीएम ने कहा कि अगले कुछ महीनों में कई त्योहार आने वाले हैं, अभी दिल्ली में हालात नियंत्रण में हैं, इसलिए लोग कोरोना को पूजाघरों में घुसने से रोकने के लिए एहतियात बरतें। बता दें कि इस साल नवरात्र 17 अक्टूबर से शुरू होंगे, जबकि दशहरा 25 अक्टूबर को पड़ेगा। वहीं दिवाली नवंबर में आएगी। केजरीवाल ने कहा कि जो भी लोग धार्मिल स्थलों में प्रबंधन देख रहे हों, वे कोरोना को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाएं।
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है। राज्य में आज 716 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 7 लोगों की जान भी गई है। इसी के साथ राजस्थान में अब तक 96 हजार 452 पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा 1185 लोगों की मौत हुई है। अब तक सबसे ज्यादा 294 मौतें जयपुर में हुई हैं, जबकि जोधपुर में 114 और बीकानेर में 87 जानें गई हैं। फिलहाल राज्य में 79 हजार 203 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं, जबकि 15,807 एक्टिव केस हैं।
दुनियाभर में कोरोनावायरस के खिलाफ एक कारगर वैक्सीन की आस जगा चुकी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रा जेनेका की वैक्सीन के ट्रायल अस्थायी रूप से रोक दिए गए हैं। बताया गया है कि वैक्सीन लेने वाले एक वॉलंटियर में किसी अस्पष्ट बीमारी के लक्षण पैदा होने लगे थे। ऐसें में ट्रायल्स को रोक दिया गया। पढ़ें पूरी खबर...
मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस की वजह से हालात काफी बिगड़े हैं। राज्य में अब तक कोरोना के करीब 80 हजार केस आ चुके हैं, जबकि 1640 लोगों की जान भी गई है। बीते कुछ दिनों में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ ही सरकार ने भी सभी लॉकडाउन में छूट दे दी है।
अमेरिका में कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही हर महीने टेस्टिंग बढाने की जरूरत भी है। रॉकफेलर फाउंडेशन और ड्यूक-मार्गोलिस सेंटर फॉर हेल्थ पॉलिसी की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में हर महीने 20 करोड़ कोरोना टेस्ट करने की जरूरत है, तब कहीं अगले साल तक महामारी को नियंत्रित किया जा सकेगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके लिए अमेरिका को अपनी टेस्टिंग क्षमता बढ़ानी होगी। फिलहाल, देश में हर महीने 3 करोड़ टेस्टिंग की जा रही है।
ओडिशा में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में इजाफा जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 3991 नए केस आए हैं। इसी के साथ अब तक यहां कुल 1,39,121 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें फिलहाल 33,182 एक्टिव केस हैं, जबकि 1,05,295 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। प्रवासी मजदूरों के आने से राज्य का गंजम जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमितों की संख्या 18,978 पर पहुंच चुकी है, जबकि राज्य में हुई कुल 644 मौतों में से 222 यहीं हुई हैं।
तेलंगाना में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 2534 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा 11 लोगों की जान भी गई है। तेलंगाना में अब कुल केसों की संख्या 1 लाख 50 हजार 176 पर पहुंच गई है। इनमें 32,106 एक्टिव केस हैं, जबकि 1 लाख 17 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 927 लोगों की जान गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि राज्य सरकार अब अलग-अलग जिलों का डेटा रोजाना बुलेटिन में नहीं दे रही है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार से शुरू होने वाली सभी बैठकों को एक महीने के लिए टाल दिया है। मुख्यमंत्री आवास और कार्यालय में लगभग 40 कर्मचारी संक्रमित पाए गए। इनमें मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे कर्मचारी भी शामिल हैं। गहलोत ने कहा, "डॉक्टरों की सलाह पर मैंने अगले एक महीने तक किसी से नहीं मिलने का फैसला किया है। हालांकि, मैं सुशासन पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लूंगा।"
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस का प्रभाव आम आदमियों के साथ स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 244 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वहीं 4 की मौत भी हुई है। अब तक राज्य में कुल 18,216 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं। इनमें 3576 एक्टिव केस हैं, जबकि 14,456 पुलिसवाले ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा 184 जवानों की जान भी गई है।
महाराष्ट्र के पुणे में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां यरवदा जेल से दो कोरोना संक्रमित कैदी फरार होने में कामयाब हो गए। बताया गया है कि दोनों को जेल की क्वारैंटाइन फैसिलिटी में रखा गया था। यह मामला बुधवार रात 1 बजे सामने आया। बता दें कि यरवदा जेल के अधिकारियों ने कोरोना पॉजिटिव कैदियों के लिए हॉस्टल में ही अस्थायी जेल का इंतजाम किया है। उन्हें बाकी कैदियों से अलग रखा जा रहा है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले एक दिन में 20 मरीजों की मौत हो गई। इसमें बताया गया है कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 22,377 से बढ़कर 23,733 हो गई। बुधवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,638 हो गई है और कुल मामलों की संख्या 2,01,174 हो गयी है।
देश में 24 घंटे में कोरोना के 11 लाख 29 हजार 756 टेस्ट हुए हैं। आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में कुल 5 करोड़ 29 लाख 34 हजार 433 सैंपल्स टेस्ट हुए हैं। हालांकि, भारत का टेस्ट पॉजटिविटी रेट अब 7 फीसदी के करीब पहुंच गया है, जबकि रिकवरी रेट 78 फीसदी से ऊपर है। बता दें कि भारत में तीन हफ्ते पहले पहली बार कोरोना के 10 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए थे।
असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां पिछले एक दिन में कोरोना के 2243 नए मामले आए हैं, वहीं 18 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 1,33,066 पर पहुंच गई। इनमें करीब 1.03 लाख मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। वहीं 29,162 एक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक 396 लोगों की कोरोना से जान भी जा चुकी है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने इसकी जानकारी दी।
दिल्ली में मेट्रो सेवा शुरू होने के साथ ही स्टेशनों पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। कश्मीरी गेट पर बड़ी संख्या में लोग सुबह 6 बजे से ही लाइन में खड़े हो गए। हालांकि, इस दौरान सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया। आज रेड लाइन (रिठाला-शहीद स्थल), ग्रीन लाइन (इंदरलोक-ब्रिगे. होशियार सिंह) और वॉयलट लाइन (कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह) की मेट्रो सेवाएं सुबह 7 बजे से शुरू हुईं।
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो की सरकार चीन को लेकर सख्त रही है। चीन की एक कंपनी यहां लोकल कंपनी डोरिया के साथ वैक्सीन रिसर्च कर रही है। सरकार ने इसे मदद न देने का फैसला किया है। इसकी जगह सरकार ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका के साथ काम करने का फैसला किया है। इसके लिए 360 मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद देने का भी फैसला किया है।
झारखंड में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1601 नए संक्रमण के मामले सामने आए, जबकि 9 लोगों की जान भी गई है। इसी के साथ अब राज्य में कुल पीड़ितों की संख्या 56,897 पर पहुंच गई है। फिलहाल झारखंड में रिकवरी रेट 80 फीसदी के पास है। यहां 40 हजार से ज्यादा लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं कुल 512 लोगों की इससे जान भी गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अभी 15 हजार 726 एक्टिव केस हैं।
मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,869 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 बीमारी की चपेट में आने वाले कुल मरीजों की कुल संख्या 79,192 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 31 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,640 हो गयी है।
दिल्ली सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन लागू करने की संभावना से इनकार किया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अर्थव्यवस्था को “पूरी तरह बंद नहीं किया जा सकता” क्योंकि लाखों लोगों की आजीविका इसपर निर्भर है। मंत्री ने कहा कि शहर के लोगों को इससे “घबराना नहीं है बल्कि बेहद ऐहतियात बरतना” चाहिए और इस स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिये सार्वजनिक जगहों पर ज्यादा सतर्कता और जिम्मेदारी दिखानी चाहिए।
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले में बुधवार को 443 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। यह प्रयागराज में एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों की सबसे अधिक अधिक संख्या है। इसके साथ जिले में कुल कोविड-19 मरीजों संख्या 12,896 तक पहुंच गई। यह जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि बुधवार को कोरोना से चार व्यक्तियों की मृत्यु हुई जिससे यहां कोरोना से अभी तक मरने वालों की संख्या 188 पहुंच गई है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1171 हो गयी वहीं राज्य में संक्रमण के 728 नये मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हुई हैं। इसके साथ ही संक्रमण के 728 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 94,854 हो गयी जिनमें से 15,761 रोगी उपचाराधीन हैं।
आंध्र प्रदेश में बुधवार को सुबह नौ बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 10,418 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या 5,27,512 तक पहुंच गई। ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,842 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि 74 मरीजों की इस घातक वायरस के कारण मौत हो गई। राज्य में अब तक 4,25,607 मरीज ठीक हो चुके हैं और कुल 4,634 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 97,271 मरीज उपचाराधीन हैं।
केंद्र सरकार ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेखांकित किया है कि कोविड-19 के उच्च स्तरीय देशव्यापी जांच के माध्यम से समय पर निदान ने उपचार के लिये संक्रमित मरीजों को पृथकवास में भेजने तथा अस्पताल में भर्ती कराने के लिये बेहतर अवसर प्रदान किया है। यही कारण है कि देश में मृत्यु दर बहुत कम (बुधवार को 1.69 फीसदी) है और मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं।
जनवरी में सिर्फ पुणे में देश की एकमात्र प्रयोगशाला थी और अब देश में इसकी संख्या बढ़ कर 1678 हो गयी है । इसमें 1,040 प्रयोगशालाएं सार्वजनिक क्षेत्र की जबकि 638 प्रयोगशालाएं निजी क्षेत्र की हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 89,706 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 43,70,128 हो गयी है और 1115 मरीजों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 73,890 हो गई है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4039 नए मामले और 20 मौतें दर्ज की गई। इससे कुल मामलों का आंकड़ा 2 लाख को पार हो गया है। दिल्ली सरकार के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 2,01,174 हो गए हैं, जिसमें 4638 मौतें और 1,72,763 रिकवरी / डिस्चार्ज / माइग्रेटेड मामले शामिल हैं।
पिछले 24 घंटे में जिन 1,115 लोगों की मौत हुई है, उनमें से सबसे अधिक 380 लोग महाराष्ट्र से थे। इनके अलावा कर्नाटक के 146, तमिलनाडु के 87, आंध्र प्रदेश के 73, उत्तर प्रदेश के 71, पंजाब के 67, पश्चिम बंगाल के 57, हरियाणा के 25, मध्य प्रदेश के 20, दिल्ली के 19, जम्मू-कश्मीर तथा झारखंड के 14-14, गुजरात, ओडिशा, केरल तथा राजस्थान के 13-13, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी तथा उत्तराखंड के 12-12, गोवा के 11, तेलंगाना के 10, त्रिपुरा के नौ, असम के आठ, हिमाचल प्रदेश के पांच, बिहार तथा चंडीगढ़ के चार-चार, सिक्किम के दो और अरुणाचल प्रदेश तथा मणिपुर के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेखांकित किया है कि कोविड-19 के उच्च स्तरीय देशव्यापी जांच के माध्यम से समय पर निदान ने उपचार के लिये संक्रमित मरीजों को पृथक-वास में भेजने तथा अस्पताल में भर्ती कराने के लिये बेहतर अवसर प्रदान किया है। यही कारण है कि देश में मृत्यु दर बहुत कम (बुधवार को 1.69 फीसदी) है और मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर लाल ने बुधवार को जानकारी दी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मंत्री ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से पृथक-वास में रहने तथा अपनी-अपनी कोविड जांच करवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कुछ लक्षणों के बाद मैंने कोविड-19 जांच करवाई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। मैं, मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से पृथक-वास में रहने तथा अपनी-अपनी कोविड जांच करवाने का अनुरोध करता हूं।” मंत्री के सहयोगी ने कहा कि कंवर लाल की जांच रिपोर्ट में आज सुबह कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई। वे फिलहाल चंडीगढ़ में हैं।
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 11.54 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुयी, जिससे अब तक हुई जांच की संख्या बढ़ कर 5.18 करोड़ से अधिक हो गयी है । इसी अवधि में 75 हजार मरीजों के स्वस्थ होने के बाद देश भर में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 33,98, 844 हो गयी है। केंद्र सरकार ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आने के साथ ही बुधवार को यहां कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,392 हो गयी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी । स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से तीन मरीज हवाई अड्डे पर मिले। वहीं, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान 30 अन्य मरीजों का पता चला।
कॉन्वलसेंट प्लाज्मा (सीपी) थेरेपी कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर मरीजों का इलाज करने और मृत्यु दर को कम करने में कोई खास कारगर साबित नहीं हो रही है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा वित्त पोषित बहु-केंद्रीय अध्ययन में यह पाया गया है। कोविड-19 मरीजों पर सीपी थेरेपी के प्रभाव का पता लगाने के लिए 22 अप्रैल से 14 जुलाई के बीच 39 निजी और सरकारी अस्पतालों में ‘ओपन-लेबल पैरलल-आर्म फेज द्वितीय मल्टीसेन्टर रेंडमाइज्ड कंट्रोल्ड ट्रायल ’ (पीएलएसीआईडी ट्रायल) किया गया।
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या 33,98,844 हो गई जिससे ठीक होने की दर और सुधरकर 77.77 फीसदी पहुंच गई है। वहीं मृत्यु दर गिरकर 1.69 प्रतिशत हो गई है।
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 426 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बुधवार को 2,99,659 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान नौ लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,359 हो गई। वहीं 544 लोगों की हालत गंभीर है। मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक 2,86,509 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसके अनुसार सिंध में अभी तक 1,30,969 मामले, पंजाब में 97,389, खैबर-पख्तूनख्वा में 36,711, इस्लामाबाद में 15,780, बलूचिस्तान में 13,402, गिलगित-बाल्टिस्तान में 3,068 और पीओके में 2,340 मामले सामने आये हैं।
कॉन्वलसेंट प्लाज्मा (सीपी) थेरेपी कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर मरीजों का इलाज करने और मृत्यु दर को कम करने में कोई खास कारगर साबित नहीं हो रही है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा वित्त पोषित बहु-केंद्रीय अध्ययन में यह पाया गया है। कोविड-19 मरीजों पर सीपी थेरेपी के प्रभाव का पता लगाने के लिए 22 अप्रैल से 14 जुलाई के बीच 39 निजी और सरकारी अस्पतालों में ‘ओपन-लेबल पैरलल-आर्म फेज द्वितीय मल्टीसेन्टर रेंडमाइज्ड कंट्रोल्ड ट्रायल’ (पीएलएसीआईडी ट्रायल) किया गया। सीपी थेरेपी में कोविड-19 से उबर चुके व्यक्ति के रक्त से एंटीबॉडीज ले कर उसे संक्रमित व्यक्ति में चढ़ाया जाता है, ताकि उसके शरीर में संक्रमण से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सके। अध्ययन में कुल 464 मरीजों को शामिल किया गया। आईसीएमआर ने बताया कि कोविड-19 के लिए आईसीएमआर द्वारा गठित राष्ट्रीय कार्यबल ने इस अध्ययन की समीक्षा कर इससे सहमति जताई।
पुडुचेरी में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत के बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 347 हो गई। वहीं 341 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 18,084 हो गए। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निदेशक एस. मोहन कुमार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 2560 नमूनों की जांच के बाद 341 नए मामले सामने आए। बयान में कहा गया है कि यहां कुल 18,084 मामलों में से 4,770 मरीजों का इलाज जारी है और 12,967 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 347 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। उन्होंने बताया कि यहां अभी तक कुल 88,060 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है। निदेशक ने बताया कि यहां मृतक दर 1.92 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 71.70 प्रतिशत है।
भारत में कोविड-19 मामलों के 43 लाख के पार पहुंचने के साथ ही संयुक्त राष्ट्र की कई एजेंसियां प्रकोप से निपटने के सरकार नीत स्वास्थ्य एवं सामाजिक आर्थिक प्रयासों को समर्थन दे रही हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि भारत में संयुक्त राष्ट्र टीम का नेतृत्व रेजिडेंट समन्वयक रेनाटा डेसालियन कर रहे हैं। यह ‘‘सरकार नीत वैश्विक महामारी के स्वास्थ्य एवं सामाजिक आर्थिक परिणामों’’ का समर्थन कर रही है जहां अब तक 43 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ ने 80 लाख मामलों में संपर्कों का पता लगाने में मदद दी है जबकि यूनिसेफ ने 22 लाख स्वास्थ्य र्किमयों को संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण में प्रशिक्षण दिया है और जीवन बचाने वाली सूचना के साथ 65 करोड़ बच्चों एवं परिवारों तक पहुंचा है। संयुक्त राष्ट्र की टीम ने निजी सुरक्षात्मक उपकरणों की भी आपूर्ति की है।
देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 43 लाख के पार पहुंच गया है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 89,706 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 1,115 लोगों की मौत हो गई। मंत्रालय के मुताबिक पिछले नए मामलों के साथ भारत में अब कोविड-19 मरीजों की संख्या 43,70,129 हो चुकी है। इनमें 8,97,394 एक्टिव केस हैं। 33,98,845 मरीज ठीक हो चुके हैं और कुल 73,890 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 728 नए मामलों की पुष्टि हुई है और सात लोगों की मौत हो गई। बुधवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 94,854 हो गई है। इनमें 15,761 एक्टिव केस हैं और कुल 1,171 लोगों की मौत हो चुकी है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत में कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित करने के लिए केंद्र की कथित नाकामी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अचानक किया गया लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा साबित हुआ। वादा था 21 दिन में कोरोना खत्म करने का, लेकिन खत्म कर दिए करोड़ों रोजगार और छोटे उद्योग। केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बुधवार (9 सितंबर, 2020) को ट्वीट कर ये बातें कही हैं। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर