इस सप्ताह भाग्‍य आपके साथ है। अचानक लाभ मिलने या आमदनी बढ़ने से धन लाभ होने की संभावना है। नया उत्साह प्राप्त होगा, प्रोफेशनल लाइफ में कई अच्छे अवसर मिलने से तरक्की होगी। प्रॉपर्टी बेचने के लिए समय उत्तम होगा। विद्यार्थियों जो किसी परीक्षा या टेस्ट के नतीजों का इंतजार कर रहे थे, वह इस सप्ताह मिल सकता है, नतीजे आपके पक्ष में ही होंगे। लाइफ पार्टनर के साथ आपके रिश्‍ते और मधुर होंगे। वैवाहिक जीवन के लिए सप्ताह शानदार रहने वाला है। घर पर हर्ष और उल्लास का वातावरण बना रहेगा, परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह ना बनें। आध्यात्म की ओर झुकाव बढेगा।

राशि स्वामी :गुरु | शुभ रत्न:पुखराज | शुभ रुद्राक्ष: पांच मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: उत्तर पूरब

[jwplayer ASqsNY31-gkfBj45V]

सप्ताह हो अच्छा बनाने के उपाय:
– माता दुर्गा की आराधना कर भोग लगाकर आशीष लेना शुभ व कल्याणकारी रहेगा।
– भगवान राम और भगवान विष्णु की पूजा करें और पीला चंदन लगाएँ।
– गुरुवार के दिन उपवास रखें।
– केले के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएँ और केला खाने से परहेज करें।
– गले में भारंगी की जड़ धारण करें।
– घी, आलू व कपूर मंदिर में दान करना चाइए।
– साधू या पंडित को वस्त्र दान देने से भी राहत मिलेगी।
– शराब से परहेज करना चाइए।
– धार्मिक स्थलों पर बादाम दान शुभ होगा।
– सोने के आभूषण हमेशा धारण रखने शुभ होगा।
– साधू या पंडित को वस्त्र दान देने से भी राहत मिलेगी।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

कुंभ राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह कारोबार में इजाफा होगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें

मकर राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह किस्मत साथ देगी, बस पुरानी बीमारी से रहे सावधान

धनु राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर रहेंगे, व्यवहार में संयम बरतें

वृश्चिक राशिफल(11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह बढ़ सकती है सैलरी, दोस्त का सहयोग मिलेगा

तुला राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह हो सकता है प्रमोशन, वाणी पर संयम रखें

कन्या राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ठीक रहेगा, बीमार लोगों को मिलेगी राहत

सिंह राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह मिलेगा रुका हुआ पैसा, गाड़ी चलाते समय सतर्क रहें

कर्क राशिफल (11 फरवरी – 17 फरवरी) : इस सप्ताह बढ़ेगा धनलाभ, आ सकता है जॉब का ऑफर

मिथुन राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह भाग्य पूरी तरह से आपका साथ देगा, विवाद से बचें

वृषभ राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी, आ सकते हैं मेहमान

मेष राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी): इस सप्ताह सभी लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे, वाणी पर संयम रखें