इस सप्ताह समय आपके अनुकूल है, कार्यक्षेत्र पर कठिन परिश्रम करने से सफलता मिलेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना है, आमदनी में वृद्धि होगी। भूमि-मकान-वाहन से जुड़ा बिज़नेस करने वाले व्यापारियों को ज़बरदस्त लाभ होने के संकेत हैं। शेयर मार्केट में निवेश के लिए बेहतरीन समय है। इस सप्ताह विद्यार्थी पढ़ाई में खूब मेहनत करेंगे। दांपत्य में वैचारिक मतभेद बढ़ सकता है परन्तु आप रोमांटिक मूड में रहेंगे। पारिवारिक जीवन में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। स्वास्थ्य में कमी आ सकती है, संतान को भी शारीरिक समस्या हो सकती है, स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह ना बनें। इस सप्ताह आपका आध्यात्मिक क्रियाकलापों में सक्रियता बढ़ेगी।
राशि स्वामी :गुरु | शुभ रत्न:पुखराज | शुभ रुद्राक्ष: पांच मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: उत्तर पूरब
सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
1) माता दुर्गा की आराधना कर भोग लगाकर आशीष लेना शुभ व कल्याणकारी रहेगा।
2) साधू या पंडित को वस्त्र दान देने से भी राहत मिलेगी।
3) गेहूँ, सत्तू व नारियल को बहते जल में प्रवाह करना शुभ होता है।
4) घी, आलू व कपूर मंदिर में दान करना चाइए।
5) शराब से परहेज करना चाहिए।
[jwplayer e6FcgSJJ-gkfBj45V]
6) धार्मिक स्थलों पर बादाम दान, माथे पर केसरिया तिलक लगाना शुभ होगा।
7) सोने के आभूषण हमेशा धारण रखने शुभ होगा।
8) कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
9) शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे। उपरोक्त बातें अगर कोई भी इंसान अपने जीवन में उतार लेता है तो कभी कोई दुःख पास नहीं आएगा।
मेष राशिफल (10 दिसंबर – 16 दिसंबर): इस सप्ताह मिल सकती है नई नौकरी, प्रॉपर्टी से मिल सकता है लाभ
वृषभ राशिफल (10 दिसंबर – 16 दिसंबर): इस सप्ताह रहेंगे ऊर्जावान, नौकरी में मिल सकती है तरक्की
मिथुन राशिफल (10 दिसंबर – 16 दिसंबर): इस सप्ताह भाग्य देगा आपका साथ, यात्रा से मिल सकता है लाभ
कर्क राशिफल (10 दिसंबर – 16 दिसंबर): इस सप्ताह होगी कम होगी आमदनी, परिवार में रहेगी सुख-समृद्धि
कन्या राशिफल (10 दिसंबर – 16 दिसंबर): इस सप्ताह बढ़ेगा आपका मनोबल, कारोबार में मिल सकता है लाभ
तुला राशिफल (10 दिसंबर – 16 दिसंबर): इस सप्ताह मिलेगा मेहनत का फल, निवेश करने से मिल सकता है लाभ
वृश्चिक राशिफल (10 दिसंबर – 16 दिसंबर): इस सप्ताह आमदनी में होगाी वृद्धि, प्रॉपर्टी से मिलेगा लाभ
धनु राशिफल (10 दिसंबर – 16 दिसंबर): इस सप्ताह विदेश से मिलेगी खुशखबरी, पति-पत्नी के बीच बढ़ेगा प्यार