इस सप्ताह किस्मत साथ देगी, आपकी तत्परता व योग्यता अधिकारों में वृद्धि दिलाएगी, कार्यक्षेत्र में लाभ व सम्मान बढ़ेगा, अपने आर्थिक एवं कैरियर संबन्धित जीवन के लिए कुछ योजनाओं को मूर्तरूप देंगे। कोई रुका हुआ पैसा या खोई वस्तु आपको वापस मिल सकती है। विद्यार्थियों के पास उनके अध्ययनों को पूरा करने के लिए एक उच्च रूप से अनुशासित और व्यवस्थित तरीका होगा। लव लाइफ के लिहाज से यह सप्ताह अच्छा नहीं रहेगा, वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव हो सकता है। पुरानी बीमारी इस सप्ताह आपको परेशान कर सकती है।
राशि स्वामी: शनि | शुभ रत्न: नीलम | शुभ रुद्राक्ष: सात मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: पश्चिम
[jwplayer KSbc12ow-gkfBj45V]
सप्ताह हो अच्छा बनाने के उपाय:
– हनुमान जी को मंगलवार को लड्डू का भोग लगावें ।
– भगवान गणेश की नियमित रूप से पूजा करें और उन्हें दूर्वा एवं मोदक चढ़ाएँ।
– श्री गणपति अथर्वशीर्ष स्त्रोत का पाठ करें।
– काले कपड़े में धतूरे की जड़ बांधकर गले या हाथ में शनिवार के दिन बाँधें।
– मंगलवार एवं शनिवार को चमड़े, लकड़ी की वस्तुएं व किसी भी प्रकार का तेल नहीं खरीदना चाहिए, दाढ़ी व बाल नहीं कटवाने चाहिएं।
– किसी दु:खी व्यक्ति के आंसू अपने हाथों से पोंछने चाहिएं।
– पीपल के पेड़ में तिल्ली के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
– नौकरों, वृद्धों एवं गरीबों का सम्मान करना चाहिए।
– बंदरों की सेवा और केले के पेड़ में दूध देना चाइये।
– कुत्तों की सेवा करनी चाइये।
– गाय व बैल को दूध-चावल खिलाना चाइये।
– अंधजनों को भोजन करना चाहिए और शराब से दूर रहना चाहिए।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।
कुंभ राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह कारोबार में इजाफा होगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें
मीन राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह भाग्य आपके साथ है, अचानक मिल सकता है लाभ
वृश्चिक राशिफल(11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह बढ़ सकती है सैलरी, दोस्त का सहयोग मिलेगा
तुला राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह हो सकता है प्रमोशन, वाणी पर संयम रखें
सिंह राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह मिलेगा रुका हुआ पैसा, गाड़ी चलाते समय सतर्क रहें
कर्क राशिफल (11 फरवरी – 17 फरवरी) : इस सप्ताह बढ़ेगा धनलाभ, आ सकता है जॉब का ऑफर
मिथुन राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह भाग्य पूरी तरह से आपका साथ देगा, विवाद से बचें
वृषभ राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी, आ सकते हैं मेहमान
मेष राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी): इस सप्ताह सभी लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे, वाणी पर संयम रखें