इस सप्ताह आपका ध्यान कामकाज पर ज्यादा रहेगा, कार्यक्षेत्र की सक्रियता के बेहतर परिणाम मिलेंगे, आर्थिक स्थिति दिनोदिन बेहतर बनेगी। निवेश करना अच्छा रहेगा, आगे चलकर आपको बड़ा फायदा देगा। नये उपक्रम की शुरुआत करना आपके भविष्य के लिये लाभदायक होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ठीक रहेगा। समाज में आपकी ख्याति, मान-सम्मान बढ़ेगा,सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी। सप्ताह छात्रों के लिए बेहतरीन होगा, नतीजों की चिंता किए बिना मेहनत करेंगे तो कामयाबी आपके साथ होगी। वैवाहिक जीवन के लिए यह सप्ताह बेहद आनंदमय रहने वाला है, रिश्तों में मधुरता बनाए रखने के लिए संयमित वाणी बोलें, बेकार की बातों और झगड़ों से बचें। घर में शांति बनी रहेगी। स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य रहेगा। बीमार लोगों का स्वास्थ्य अच्छा होगा।
राशि स्वामी: बुध | शुभ रत्न: पन्ना | शुभ रुद्राक्ष: चार मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: उत्तर
[jwplayer ZHdnXAHl-gkfBj45V]
सप्ताह हो अच्छा बनाने के उपाय:
– अनाथ व निर्धन विद्यार्थियों की मदद करें।
– नागरमोथा की जड़ धारण करें।
– ज़रुरतमंदों को रंगीन कंबल दान करें।
– शनिवार या मंगलवार को हनुमान मंदिर में पताका चढ़ाएँ।
– घर में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें। रविवार को छोड़कर नियमित रूप से तुलसी में जल दें।
– बुधवार के दिन तुलसी के पत्ते का सेवन जरूर करें।
– सख्त शाकाहारी बनें और अल्कोहल छोड़ दें; मांस-मदिरा से परहेज करना चाहिए।
– किसी भी मंदिर में दूध और चावल दान करें।
– बंदरों को गुड़ दान करना चाहिए।
– खाने से पहले हर दिन कौवे खिलाओ।
– पक्षियों को दाना डालना शुभ है।
– सोने और चाँदी की चेन धारण करना चाहिए।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए; राहु बीज मंत्र का नियमित रूप से जप करें।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी और बिस्कुट खिलाएँ और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।
कुंभ राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह कारोबार में इजाफा होगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें
मकर राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह किस्मत साथ देगी, बस पुरानी बीमारी से रहे सावधान
वृश्चिक राशिफल(11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह बढ़ सकती है सैलरी, दोस्त का सहयोग मिलेगा
तुला राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह हो सकता है प्रमोशन, वाणी पर संयम रखें
मीन राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह भाग्य आपके साथ है, अचानक मिल सकता है लाभ
सिंह राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह मिलेगा रुका हुआ पैसा, गाड़ी चलाते समय सतर्क रहें
कर्क राशिफल (11 फरवरी – 17 फरवरी) : इस सप्ताह बढ़ेगा धनलाभ, आ सकता है जॉब का ऑफर
मिथुन राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह भाग्य पूरी तरह से आपका साथ देगा, विवाद से बचें
वृषभ राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी, आ सकते हैं मेहमान
मेष राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी): इस सप्ताह सभी लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे, वाणी पर संयम रखें