यह सप्ताह धनु राशि के जातक अपने कार्य को लेकर प्रतिबद्ध रहेंगे, व्यापार व संबंधित सेवा क्षेत्रों में सम्मान बढ़ेगा। आप अपने काम में अत्यधिक व्यस्त होने के कारण अपने परिवार के लिये समय नही निकाल पायेंगे। बेकार की बातों पर ध्यान ना दें, वाणी और व्यवहार में संयम बरतें। इस सप्ताह परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है, समय आपके अनुकूल है। पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर रहेंगे, आप रोमांटिक मूड में रहेंगे, प्यार का इजहार करने के लिए, रिश्ते सुलझाने और पुराने दिनो का फ़िर से आनंद लेने का ये अच्छा मौका होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य रहेगा, अध्यात्म से आपका जुड़ाव बना रहेगा।
राशि स्वामी :गुरु | शुभ रत्न:पुखराज | शुभ रुद्राक्ष: पांच मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: उत्तर पूरब
[jwplayer zeilh3Ss-gkfBj45V]
सप्ताह हो अच्छा बनाने के उपाय:
– किसी भी मंदिर या धार्मिक स्थल के सामने से निकलने के दौरान श्रद्धा से अपना सिर झुकाना चाहिए।
– पर-स्त्री एवं पर-पुरुष से सम्बन्ध नहीं रखने चाहिएं।
– गाय को रोटी, गुड़ व चने की दाल खिलानी चाहिए।
– जन्मदिन के मौक़े पर अपने वज़न के हिसाब से सप्त धान्य (7 प्रकार के अनाज) दान करें।
– गले में धतूरे की जड़ धारण करें।
– शनिवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसो के तेल का दीपक जलाएँ।
– माथे पर हल्दी या चंदन का तिलक लगाये।
– वृद्धों और अनाथों को केले या मिठाई दान करें।
– अधिक सोने के गहने पहने।
– गैर-शाकाहारी भोजन और अलकोहोल से दूर रहें।
– किसी भी नए काम शुरू करने से पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लें और किसी भी मंदिर में हल्दी दान करें।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।
कुंभ राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह कारोबार में इजाफा होगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें
मकर राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह किस्मत साथ देगी, बस पुरानी बीमारी से रहे सावधान
मीन राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह भाग्य आपके साथ है, अचानक मिल सकता है लाभ
वृश्चिक राशिफल(11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह बढ़ सकती है सैलरी, दोस्त का सहयोग मिलेगा
तुला राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह हो सकता है प्रमोशन, वाणी पर संयम रखें
सिंह राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह मिलेगा रुका हुआ पैसा, गाड़ी चलाते समय सतर्क रहें
कर्क राशिफल (11 फरवरी – 17 फरवरी) : इस सप्ताह बढ़ेगा धनलाभ, आ सकता है जॉब का ऑफर
मिथुन राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह भाग्य पूरी तरह से आपका साथ देगा, विवाद से बचें
वृषभ राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी) : इस सप्ताह कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी, आ सकते हैं मेहमान
मेष राशिफल (11 फरवरी- 17 फरवरी): इस सप्ताह सभी लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे, वाणी पर संयम रखें