डायबिटीज से पीड़ित मरीजों में कई दूसरी समस्याओं का खतरा बना रहता है। इसलिए डायबिटीज मरीजों को अपने खानपान और सेहत का खास ख्याल रखना पड़ता है। डॉक्टरों के मुताबिक ब्लड शुगर बढ़ने से भी कई अन्य बीमारियों का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है। जैसे- किडनी का खराब होना, हड्डियों का कमजोर होना आदि। डायबिटीज को लेकर अक्सर यह भी कहा जाता है कि शुगर पीड़ित मरीजों को अगर चोट लग जाए तो घाव भरने में काफी वक्त लग जाता है।

क्या डायबिटीज मरीजों का घाव देरी से भरता है? Why do diabetic wounds not heal?

जिन लोगों में हाई ब्लड शुगर लेवल की समस्या होती है उनके घाव सूखने या भरने में सामान्य लोगों के मुकाबले ज्यादा समय लगता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार ऐसा घाव जल्द भरने के लिए चोट वाली जगह पर ब्लड का सर्कुलेशन होना बहुत जरूरी होता है। लेकिन डायबिटीज मरीजों में चोट वाले स्थान पर सही मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पाती है और न ही रेड ब्लड सेल्स घाव तक तेजी से पहुंच पाते हैं।

इसके अलावा डायबिटीज के मरीजों में जिस जगह चोट लगी होती है वहां ठीक से ब्लड सर्कुलेशन भी नहीं हो पाता है। इन कारणों ही डायबिटीज से पीड़ित मरीजों में औरों के मुकाबले घाव सूखने या भरने में समय लगता है।

डायबिटीज के मरीज चोट लगने पर क्या करें? How can a diabetic wound heal faster?

  1. जिस जगह चोट लगी है उसकी अच्छे से सफाई करें।
  2. हाथ-पैर को साबुन से धोएं।
  3. चोट वाली जगह को बार-बार छूने से बचें।
  4. चोट पर एंटीबायोटिक क्रीम लगा लें और जरूरत होने पर पट्टी भी बांध सकते हैं।
  5. शुगर लेवल को बढ़ने न दें कंट्रोल करें।
  6. नियमित तौर पर शुगर लेवल चेक कराएं।
  7. अगर घाव सूखने में ज्यादा समय लग रहा है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।