Weight loss diabetes medication: आज के आधुनिक जीवन में मोटापा “मदर ऑफ ऑल डिजीज” कहलाने लगा है। यानी मोटापा सभी बीमारियों की जड़ है। जब किसी वयस्क का बॉडी मास इंडेक्स यानी BMI ज्यादा हो जाए तो उसे मोटापा से पीड़ित कहा जाता है। भारत में 23-24.9 बीएमआई वालों को ज्यादा वजन का माना जाता है वही अगर बीएमआई 25 से ज्यादा हो तो यह मोटापे की बीमारी है। इसी तरह अगर महिलाओं की कमर की लंबाई 80 सेंटीमीटर से ज्यादा है और पुरुषों की 90 सेंटीमीटर से ज्यादा तो यह मोटापे का संकेत है।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization)के आंकड़ों के मुताबिक 1975 के बाद से दुनिया में मोटे लोगों की संख्या तीन गुना ज्यादा बढ़ गई है। बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए लोग डाइट पर कंट्रोल करते हैं, एक्सरसाइज करते हैं और बैरिएट्रिक सर्जरी भी कराते हैं। हाल के दिनों में कुछ अच्छी रिसर्च हुई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि डायबिटीज की दवा से वजन को कम किया जा सकता है।

वजन कम करने के लिए लोग डायबिटीज की गोली का सेवन करने लगते हैं। लेकिन आप जानते हैं कि डायबिटीज की सभी दवाएं वजन को कंट्रोल नहीं करती है। डायबिटीज के मरीजों का वजन कम करने के लिए डायबिटीज की कौन सी दवा असरदार है ये जानना बेहद जरूरी है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि डायबिटीज की कौन सी दवाई का सेवन करने से वजन कंट्रोल रहता है।

कौन सी दवाईयां मोटापे को कम करती है: (Which medicines reduce obesity)

डॉ मित्तल के मुताबिक डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए पिछले दस सालों में कई दवाईयां आई हैं जिनसे डायबिटीज को कंट्रोल किया जाता है। एसजीएलटी2 (SGLT2) और जीएलपी1 रिसेप्टर (GLP1 receptor) ग्रुप की दवाइयां ब्लड शुगर को असरदार तरीके से कंट्रोल करती हैं। एसजीएलटी2 (SGLT2) दवाई मुंह से खाने वाली दवाई है। ये दवाईयां भारत में Dapagliflozin, Empagliflozin, Canagliflozin, Remogliflozin नाम से उपलब्ध हैं। ये दवाईयों ब्लड में मौजूद ग्लूकोज को यूरीन के जरिए बॉडी से बाहर निकाल देती हैं और ब्लड में ग्लूकोज़ के स्तर को कंट्रोल करती हैं। इन दवाईयों का सेवन करने से वजन भी कंट्रोल रहता है। इन दवाओं के सेवन से डायबिटीज की वजह से होने वाले जोखिम से बचाव होता है। ये दवाईयां दिल के रोगों, हार्ट अटैक और किडनी फैल होने के जोखिम से बचाने में भी असरदार हैं।

इसके अलावा दूसरे ग्रुप जीएलपी1 आर ए (GLP1 RA) की दवा ब्लड शुगर को कम करके वजन कम करने के लिए शरीर पर असरदार है। Liraglutide, Dulaglutide और Semaglutide.Liraglutide और Dulaglutide दवाएं इंजेक्शन के रूप में मौजूद हैं। ये दवाइयां पहले भूख की इच्छा कम होने के लिए दिमाग को संदेश भेजती है। इनका सेवन करने से हमेशा पेट भरा हुआ महसूस होता है। पहले की दवाईयों की तुलना में इन दवाईयों से ज्यादा वजन कम होता है। एक्सपर्ट के मुताबिक इन दवाईयों से दो से तीन किलों तक वजन को कम किया जा सकता है। इन दवाईयों का सेवन ब्लड शुगर को कंट्रोल रखता है, डायबिटीज के जोखिम से बचाव करता है।