नाभि (Belly Botton)हमारी बॉडी का बेहद संवेदनशील अंग होता है जिसमें सबसे ज्यादा बैक्टीरिया जमा होते हैं। बैक्टीरिया होने का सबसे बड़ा कारण पियर्सिंग, साबुन और पानी का बैली बटन में जमा होना है, जिसकी वजह से बैली में दर्द होने लगता है। बैली बटन में इंफेक्शन होने का खतरा किसी भी उम्र में हो सकता है। बरसात में खुजली और इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है। इस मौसम में बैली बटन की ठीक से सफाई नहीं होने के कारण इंफेक्शन का खतरा बढ़ने लगता है।
बैली बटन में इंफेक्शन होने की वजह सफाई का ध्यान नहीं रखना, सर्जरी, डायबिटीज, सिस्ट जैसी परेशानियों की वजह से भी नाभि में इंफेक्शन हो सकता है। कई मामलों में इंफेक्शन का कारण अल्ट्रा वायलेट किरणें और मोटापा भी हो सकता है। आइए जानते हैं कि इस मौसम में बैली बटन में इंफेक्शन के लक्षण कौन-कौन से हैं और उनका घर में उपचार कैसे करें।
बैली बटन में इंफेक्शन के लक्षण:
- बैली बटन से भूरे रंग का मवाद निकलना और मवाद से बदबू आना
- बैली बटन में लगातार खुजली रहना।
- बैली के आस-पास की जगह पर दर्द और सूजन की शिकायत होना शामिल है।
बैली बटन के इंफेक्शन से कैसे बचाव करें:
नारियल तेल से मसाज करें:
बैली बटन में इंफेक्शन की वजह से होने वाली खुजली और दर्द को दूर करने के लिए नारियल तेल से मसाज करें। नारियल तेल इंफेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया को दूर करता है और सूजन और दर्द से राहत दिलाता है। रोजाना रात को सोने से पहले बैली बटन में उंगली से नारियल तेल लगाएं इंफेक्शन से बचाव होगा।
हल्दी का लेप लगाएं:
औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी का सेवन करने से बैली बटन के इंफेक्शन और दर्द से बचाव होता है। एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर हल्दी इंफेक्शन से बचाव करती है। हल्दी का इस्तेमाल उसका लेप बनाकर कर सकते हैं। एक चम्मच हल्दी में थोड़ा सा पानी मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। पेस्ट को दिन में दो बार बैली बटन पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद इसे साफ कपड़े से साफ कर लें। हल्दी का लेप दर्द कम करेगा और इंफेक्शन से बचाव करेगा।
एलोवेरा जेल लगाएं:
एंटी इंफ्लेमेट्री गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप बैली बटन के इंफेक्शन को दूर करने में कर सकते हैं। एलोवेरा दर्द और खुजली से राहत दिलाएगा। एलोवेरा का इस्तेमाल करने के लिए आप एलोवेरा के पत्ते को काटकर उसमें से जेल निकाल लें। जेल को बैली बटन पर लगाएं और कुछ देर के लिए सूखने दें। कुछ देर बाद बैली बटन को साफ कपड़े से साफ कर लें।
