महिलाओं में कुछ परेशानियां ऐसी होती है जिसे अक्सर वो नज़रअंदाज कर देती है और आगे जाकर ये छोटी-छोटी तकलीफें बड़ी बीमारी में तब्दील हो जाती हैं। बार-बार यूरीन का डिस्चार्ज होना और अक्सर मामूली पेट दर्द होना महिलाओं को होने वाली ऐसी परेशानी है जिसकी तरफ उनका बेहद कम ध्यान जाता है। आप जानती है कि ये छोटी सी परेशानी ओवेरियन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

सीनियर कंसलटेंट -स्त्री रोग विशेषज्ञ अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ में डॉ एकता शर्मा के मुताबिक ओवेरियन कैंसर एक साइलेंट किलर है जो महिलाओं को धीरे-धीरे प्रभावित करता है। इस बीमारी के लक्षण बहुत जल्दी नहीं दिखते इसलिए इसे साइलेंट किलर के नाम से ही जाना जाता है।

इस बीमारी की वजह से मरीज को हल्का से तेज पेट दर्द रहता है और यूरीन जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज होता है। इस बीमारी के लक्षणों की पहचान अगर समय पर कर ली जाए तो आसानी से उसे कंट्रोल किया जा सकता है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि इस बीमारी के लक्षण कौन-कौन से है?

ओवेरियन कैंसर के लक्षण:

  • भूख का कम हो जाना
  • पेट में सूजन होना
  • पाचन पर असर पड़ना। अपच की परेशानी होना
  • पेट जल्दी भरा हुआ लगना
  • पेट में गैस बनना और कब्ज की शिकायत होना
  • वजन का कम होना
  • कैंसर के अधिक बढ़ जाने पर पेट में गांठ होना शामिल है।

एक्सपर्ट के मुताबिक बॉडी में अगर ये लक्षण मौजूद है तो कैंसर तीसरे या चौथे स्टेज पर पहुंच चुका होता है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है।

  • अगर इस बीमारी से बचाव करना है तो महिलाओं को हर साल अपना हेल्थ चेकअप जरूर कराना चाहिए। अगर आप हर साल हेल्थ चेकअप कराएंगी तो शुरूआती दौर में ही इस कैंसर का पता लगा सकती हैं। शुरूआती दौर में ये कैंसर ट्रीटेबल है।
  • इस बीमारी का पता लगाने के लिए अल्ट्रासाउंड,एम.आर.आई,सीटी स्कैन और खून की जांच की जाती है।
  • इस बीमारी का ट्रीटमेंट सर्जरी करके किया जाता है जिसमें कैंसर को निकाल दिया जाता है।
  • हेल्दी लाइफस्टाइल, हेल्दी डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज आपको इस बीमारी से बचा सकती है।

ओवेरियन कैंस होने पर बॉडी में होने वाले बदलाव के लिए ये चार्ट देखिए

क्या आप किसी प्रकार के पेल्विस या पेट दर्द का अनुभव करती हैं?कभी-कभी हां!नहीं
क्या आपको पेट में सूजन महसूस होती है या लगातार सूजन रहती है?हां नहीं
क्या आप भोजन करते समय जल्दी भरा हुआ महसूस करने लगती हैं?
हां बिल्कुल नहीं
क्या आपको हमेशा यूरीन पास करने की इच्छा होती है या यूरीनेशन की फ्रीक्वेंसी बढ़ गई है?
हां नहीं
क्या आपका हाल में अचानक बहुत अधिक वजन घट गया है?हांनहीं
क्या पेट खराब होने की वजह से कई बार स्टूल पास होता है या कब्ज से पीड़ित हैं?हांनहीं
आपको इररेगुलर पीरियड या हेवी फ्लो होता हैहांनहीं
क्या आपको सेक्स के दौरान या बाद में दर्द का अनुभव होता है?हांनहीं