मोमोज जिसे ज्यादातर लोग खाना पसंद करते हैं। शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के लोगों के लिए इसमें टेस्टी वैरायटी मौजूद है। किसी को पनीर और सब्जी वाला मोमोज खाना पसंद है तो किसी को चिकन वाला मोमोज अच्छा लगता है। चिकन, सब्जी और पनीर की स्टफिंग के साथ नरम मोमोज का सेवन लोग चटनी के साथ बेहद चटखारा लेकर करते हैं। लेकिन आप जानते हैं कि आपकी ये माउथ वाटरिंग टिश आपकी जान को नुकसान भी पहुंचा सकती है। बिना चबाएं निगलने वाले ये मोमोज आपकी जान को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हाल ही में एक 50 साल के इनसान की मोमोज खाने से मौत का मामला सामने आया है।

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने हाल ही में एक चेतावनी जारी की है कि लोग मोमोज से परहेज करें। एम्स ने हाल ही में फोरेंसिक इमेजिंग जर्नल में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसमें एक 50 साल के व्यक्ति का मोमोज खाने से दम घुट गया और उसकी मौत हो गई।

एम्स ने जारी की चेतावनी: एम्स ने लाल चटनी के साथ गर्म मोमोज खाने वाले मोमोज के शौकीनों को नसीहत दी है कि वो जब भी मोमोज खाएं उसे पूरी तरह चबाकर खाएं। सीधे निगलने से परहेज करें। मोमोज को निगलने से परेशानी बन सकती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो मोमोज को बिना चबाए निगलने से यह पेट में फंस सकता है, जिससे जान भी जा सकती है। आइए जानते हैं कि मोमोज के कौन-कौन से साइड इफेक्ट है।

शुगर को बढ़ा सकता है: मोमोज का सेवन करने से ब्लड में शुगर का स्तर तेजी से बढ़ सकता है। मौदा से बने मोमोज पैंक्रियास को नुकसान पहुंचाते हैं और उसकी इन्सुलिन बनाने की क्षमता को खत्म कर देते हैं जिससे डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है।

मोमोज की चटनी बना सकती है पाइल्स का शिकार: मोमोज की चटनी में मिर्च का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। उसमें इस्तेमाल की जाने वाली घटिया मिर्च पाइल्स का कारण बन सकती है। अत्यधिक लाल मिर्च पाउडर का सेवन पाईल्स की समस्या का खतरा बढ़ा सकता है।

मोटापा बढ़ाता है: मोमोज का सेवन करने से आप मोटापा के शिकार हो सकते हैं। मोमोज को बनाने में जो मैदा इस्तेमाल किया जाता है उसमें स्‍टार्च की मात्रा ज्यादा होती है। इसका सेवन तेजी से आपका मोटापा बढ़ाता है। ज्‍यादा मैदा खाने से कोलेस्‍ट्रॉल और ब्‍लड में ट्राइग्‍लीसराइड का स्‍तर बढ़ सकता है।