High Cholesterol Symptoms in Tongue:हाई कोलेस्ट्रॉल कई हेल्थ समस्याओं को जन्म दे सकता है। इस बीमारी का पता टेस्ट के जरिए चलता है लेकिन बॉडी में भी इस बीमारी के कुछ संकेत दिखने लगते हैं। कोलेस्ट्रॉल मोम जैसा चिपचिपा पदार्थ होता है जो खराब डाइट की वजह से होता है। हाई कोलेस्ट्रॉल धमनियों में प्लाक बना सकता है जिससे ब्लड सर्कुलेशन में रूकावट हो सकती है। जिन लोगों का वजन और शरीर में फैट की मात्रा अधिक होती है, उनमें कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की संभावना अधिक होती है।
बढ़ें हुए कोलेस्ट्रॉल के कारण हार्ट अटैक और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों का खतरा हो सकता है। कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से बॉडी में कई लक्षण दिखने लगते हैं जैसे पसीना आना, थकान होना, कमजोरी होना, भूख न लगना आदि। इनके अलावा कुछ ऐसे लक्षण भी हैं, जो आपको अपनी जीभ पर भी नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से जीभ का रंग कैसा दिखता है?
जीभ का कौन सा रंग चेतावनी संकेत हो सकता है? What color could be a warning sign?
मेडिकल जर्नल ‘फ्रंटियर्स इन मेडिसिन (medical journal ‘Frontiers in Medicine)के अनुसार जीभ का गहरा बैंगनी रंग (dark purple tongue)और बढ़ी हुई सब्बलिंगुअल नस (sublingual vein)ब्लड में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के महत्वपूर्ण संकेत है। कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से जीभ के टिप पर बैंगनी नीला रंग हो जाता है जो ब्लड में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के धब्बे हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक सब्लिंगुअल नसें (sublingual veins)गहरी (dark),टेढ़ी और मोटी (thick)होती हैं।
ब्लड ठहराव और हाई कोलेस्ट्रॉल: (Blood stasis and high cholesterol)
जीभ पर रक्त का जमाव कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का लक्षण हैं। जब ब्लड उत्ताकों (tissues)के माध्यम से ठीक से प्रवाहित नहीं हो पाता तो ब्लड फ्लो(blood flow)की गति को कम कर सकता है और रुकावट पैदा कर सकता है। जिससे वाहिकाओं (vessels)में दबाव बढ़ सकता है।
जीभ का रंग क्यों बदलता है: Why does the color change?
ज्यादातर मामलों में बैंगनी रंग की जीभ का मतलब होता है कि आपके शरीर में रक्त का संचार ठीक से नहीं हो रहा है और कोलेस्ट्रॉल बढ़ रहा है। जीभ का बदलता रंग इस बात का संकेत हैं कि ब्लड शरीर के ऊतकों को पर्याप्त ऑक्सीजन देने में विफल हो रहा है।
जीभ का गहरा लाल रक्त ऑक्सीजन की कमी का संकेत देता है। ओरल कैंसर फाउंडेशन (Oral Cancer Foundation)के अनुसार, जीभ का बैग्नी रंग मुंह का कैंसर होने का भी संकेत देता है। बैंगनी या नीली जीभ विटामिन की कमी (vitamin deficiency)का भी संकेत दे सकता है।