कोलेस्ट्रॉल एक पीले-सफ़ेद मोम जैसी वसा होती है जो हमारे शरीर की हर कोशिका में मौजूद होती है। यह कोशिकाओं और अंगों को ठीक से काम करने के लिए जरूरी है। ये हमारी बॉडी में हार्मोन, विटामिन और पाचन तरल पदार्थ के उत्पादन में प्रमुख भूमिका निभाता है। बॉडी के लिए जरूरी कोलेस्ट्रॉल का स्तर हाई होने से बॉडी में कई तरह की परेशानियां होने लगती है। अगर कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल नहीं किया जाए तो दिल के रोगों का खतरा बढ़ सकता है। बॉडी में खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर हाई होने से आपके बालों में दो तरह के बदलाव होने लगते हैं। कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लिए आपकी डाइट और खराब लाइफस्टाइल जिम्मेदार हैं। आइए जानते हैं कि खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर बालों में कौन से दो अलार्मिंग साइन दिखते हैं।
रिसर्च से जानिए कि कैसे कोलेस्ट्रॉल बालों पर प्रभाव डालता है:
जॉन हॉपकिंस के शोधकर्ताओं ने चूहों पर शोध किया और पाया कि हाई कोलेस्ट्रॉल वाली डाइट का सेवन करने से बालों पर बेहद असर पड़ता है। हाई कोलेस्ट्रॉल डाइट से बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं और बाल झड़ना शुरू हो सकते हैं। यह अध्ययन नेचर जर्नल ‘साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित हुआ है। शोध के लिए चूहों को दो समूहों में बांटा गया था जिसमें एक समूह को नियमित आहार पर और दूसरे समूह को हाई वसा और उच्च कोलेस्ट्रॉल डाइट पर रखा गया था।
रिसर्च के मुताबिक उच्च वसा कैसे कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का कारण हैं:
शोधकर्ताओं ने पाया कि हाई फैट डाइट लेने वाले चूहों के बाल झड़ना शुरू हो गए और उनके बाल सफेद होने लगे। अध्ययन में शामिल चूहे की उम्र सिर्फ 12 सप्ताह थी। 36 सप्ताह की आयु में, उच्च वसा और उच्च कोलेस्ट्रॉल आहार पर 75% चूहों के बाल बुरी तरह से झड़ने लगे थे।
रिसर्च का निष्कर्ष बताता हैं कि हाई फैट डाइट और वेस्टर्न डाइट का सेवन करने वाले लोगों को बाल झड़ने और बालों के सफेद होने का खतरा अधिक रहता है। रिसर्च के मुताबिक पुरुष अक्सर हाई फैट और वेस्टर्न डाइट का सेवन अधिक करते हैं जिससे उनके सिर पर बाल कम होने लगते हैं या उनको गंजापन होने लगता है।
केरल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि कोलेस्ट्रॉल जैवसंश्लेषण का अवरोध फाइब्रोसिस को बढ़ावा देकर बालों के रोम को नुकसान पहुंचाते है। जर्नल ऑफ एंडोक्रिनोलॉजी एंड रिप्रोडक्शन में प्रकाशित शोध में बालों के विकास, हेयर फॉलिकल्स के निर्माण और त्वचा के समग्र स्वास्थ्य में सेलुलर कोलेस्ट्रॉल की भूमिका पर जोर दिया गया है।