मशहूर सिंगर सेलिना गोमेज़ ल्यूपस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं जिसके बारे में उन्होंने कुछ समय पहले लोगों को बताया है। उन्होंने बताया है कि ये बीमारी कैसे उनकी बॉडी में बदलाव कर रही है। 30 साल की सिंगर सेलिना गोमेज़ के मुताबिक इस बीमारी की दवाई लेने से उनकी बॉडी में कई तरह के बदलाव दिखे है जिसपर लोगों ने भद्दे कॉमेंट किए हैं। इस बीमारी की वजह से गोमेज की बॉडी में पानी जमा हो गया था जिसकी वजह से उनकी बॉडी फूल गई थी। इतनी कम उम्र में इस बीमारी की गिरफ्त में आना बेहद परेशान करने वाला है। अब सवाल ये उठता है कि ल्यूपस बीमारी क्या है और इस बीमारी का कारण क्या है जिससे गोमेज पीड़ित हैं। आइए जानते हैं कि इस बीमारी का इलाज कैसे संभव हैं।

ल्यूपस क्या बीमारी है?

ल्यूपस एक ऑटोइम्युन डिजीज है जिसमें हमारी खुद की इम्युनिटी बॉडी के टिश्यू और ऑर्गन पर हमला करना शुरू कर देती है। इस बीमारी में पूरा शरीर इंवॉल्व है। इस बीमारी के लक्षण अलग-अलग लोगों में अलग-अलग हो सकते हैं। इस बीमारी में हमारी खुद की इम्युनिटी हमारे अंगों को नुकसान पहुंचाने लगती है। मरीज के शरीर में सफेद ब्लड सेल्स की संख्या इतनी ज्यादा हो जाती है कि इसका साइड इफेक्ट बॉडी के दूसरे अंगों पर दिखने लगता है।

ब्रिटेन की हेल्थ सेवा नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक़ पुरुषों के मुक़ाबले महिलाएं ल्यूपस की ज़्यादा शिकार होती हैं। भारत में ल्यूपस के मरीजों की संख्या बहुत कम है। ल्यूपस से पीड़ित सेलिना इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैला रही हैं जो इस बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए काफी मायने रखता है।

ल्यूपस की वजह से कौन-कौन से अंग हो सकते हैं प्रभावित:

medtalks हेल्थ वेबसाइट के मुताबिक ल्यूपस की बीमारी की वजह से स्किन,जोड़,दिल, किडनी,फेफड़े और रक्त वाहिकाओं में सूजन की परेशानी हो सकती है। अभिनेत्री गोमेज ने इस बीमारी के चलते किडनी ट्रांसप्लांट भी कराया है।

ल्यूपस की बीमारी के लक्षणों की पहचान कैसे करें:

ल्यूपस बीमारी के लक्षणों की बात करें तो मरीज को हर वक्त थकान और बुखार रहता है। जोड़ों का दर्द,जकड़न, जोड़ों में दर्द के साथ सूजन होना,सांस लेने में दिक्कत होना,सिर दर्द,छाती में दर्द होना,स्किन में जलन होना,चेहरे पर एक तितली के दाने की तरह चकत्ता होना,सिर दर्द,याददाश्त कम होना,मुह में अल्सर होना,सूरज की किरणों से नुकसान होना,क्रॉनिक सूखी आंखें और मुंह का शुष्क रहना,ठंड या तनाव से उंगलियों का रंग पीला या बैंगनी होना शामिल हैं। इस बीमारी के लक्षण मामूली से लेकर जानलेवा भी हो सकते हैं।

ल्यूपस का इलाज कैसे करें:

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक इस बीमारी का सटीक कारण क्या है इसका अभी तक पता नहीं चला है। ल्यूपस का अभी तक कोई इलाज नहीं खोजा गया है। आखिर ये बीमारी होती क्यों है इसका अभी तक पता नहीं चला है।