पिछले तीन सालों में कोरोना वायरस ने जितनी तबाही और सितम ढहाया है उसकी टीस अभी तक लोगों के दिलों में मौजूद है। अमेरिका में कोविड-19 के बाद इन दिनों एक और नया फंगस लोगों को परेशान कर रहा है जिसका नाम कैंडिडा ऑरिस ( Candida auris)है। ये घातक फंगल संक्रमण (Fungal Infection) तेजी से पूरे अमेरिका (USA) में फैल रहा है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने इस फंगस की जानकारी दी है।

यह फंगस तेजी से पूरे अमेरिका में फैल रहा है। अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंडी प्रिवेंशन ने बताया है कि यह फंगस पूरे दुनिया के लोगों की सेहत के लिए खतरा है। यह फंगस ड्रग रेजिस्टेंस है इसलिए बेहद खतरनाक माना जा रहा है। कैंडिडा ऑरिस इम्युनिटी को खतम कर देता है। ये फंगस स्किन, मुंह और मलद्वार के जरिए लिवर में घुसता है।

इस वायरस की शुरूआत कहां से हुई?

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कैंडिडा फंगस के कारण 2020 में 756 लोग संक्रमित हुए थे लेकिन 2021 में इस फंगस से 1471 लोग संक्रमित हुए। कैंडिडा ऑरिस फंगस से संक्रमण का पहला मामाल जापान में 2009 में सामने आया था। साल 2013 में अमेरिका में इसकी शुरुआत हुई थी और 2021 तक इस फंगस ने अमेरिका को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया था। हाल ही में इस फंगस ने अमेरिका को फिर से परेशान करना शुरु कर दिया है।

कैंडिडा ऑरिस के लक्षण कौन-कौन से हैं?

  • यह फंगस घाव और कान के संक्रमण का कारण बनता है।
  • बुखार, दर्द और कमजोरी महसूस होना इस बीमारी के लक्षण हैं।
  • कैंडिडा ऑरिस से चेहरे पर यीस्ट संक्रमण लाल दाने के रूप में दिखता है।
  • दाने में सूखे,पपड़ीदार पैच हो सकते हैं। पैच पर पपड़ी और मवाद निकल सकता है।
  • चेहरे पर मुंहासे या उसके आसपास छोटे-छोटे उभार दिखाई देते हैं।

इस बीमारी का इलाज कैसे करें:

  • इस बीमारी पर एंटीबायोटिक का असर नहीं होता इसलिए इसका इलाज मुश्किल से होता है।
  • इस बीमारी का इलाज करने के लिए खून की जांच की जाती है।
  • डॉक्टरों को भविष्य में इस बीमारी का इलाज करने के लिए कई तरह की दवाई को मिलाकर हैवी डोज देना होगा।
  • जिन लोगों को पहले से कुछ न कुछ बीमारियां हैं उन लोगों को इस फंगस से ज्यादा खतरा है।