बाबा रामदेव ने कहा कि उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत पूरे कैबिनेट को कोरोना की आशंका थी, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत अन्य लोगों को गिलोय, तुलसी आदि भिजवाई है। इसका काढ़ा इम्युनिटी मजबूत करने में मददगार है और इससे कोरोना संक्रमण के खतरे से भी बचा जा सकता है। ‘इंडिया टीवी’ से बातचीत के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि तुलसी-गिलोय आदि से बने काढ़े से पहले ही दिन से इम्युनिटी बढ़ने लगती है और पहले ही दिन से सर्दी, जुकाम, खांसी ठीक होने लगती है।
‘पहले दिन से ही बढ़ती है इम्युनिटी’: उन्होंने दावा किया कि अभी जिन कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का वे इलाज कर रहे हैं उनका टेंप्रेचर 102-103 डिग्री तक था। उनको गिलोय और तुलसी की गोली देने से 103 डिग्री बुखार भी ठीक हो गया। सर्दी जुकाम भी चला गया और अब सभी मरीज स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 10 सालों से गिलोय और आंवला-एलोवेरा का जूस नियमित तौर पर सेवन करता हूं। गिलोय से हड्डियां भी मजबूत रहती हैं। हर दिन खाली पेट सुबह-सुबह गिलोय के जूस का सेवन किया जा सकता है।
गिलोय के जूस से अमित शाह ने घटाया वजन: स्वामी रामदेव ने दावा किया कि गृहमंत्री अमित शाह ने योग और गिलोय का काढ़ा पीकर अपना 20 से 25 किलो वजन कम किया है। वे आंवला और एलोवेरा का जूस भी पीते थे, साथ ही प्राणायाम भी करते थे। जो वजन कम करने में मददगार बना। इसी तरह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी हर दिन गिलोय का काढ़ा पीते हैं।