Coronavirus in India: दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। भारत में अब तक कुल 29 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच इंसानों से जानवरों में इस वायरस के फैलने का पहला मामला सामने आया है। हांगकांग में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला के पालतू कुत्ते में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। बता दें कि हांगकांग में अब तक कोरोना वायरस के 102 मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच कोरोना वायरस (COVID-19) के कहर के चलते एतिहातन कई बड़े आयोजनों को टाला जा रहा है। भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को बेल्जियम जाना था, लेकिन अब बेलज्यिम दौरा टाल दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने 5वीं तक के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश दिया है।
इस बीच कोरोन वायरस को लेकर लोकसभा में हंगामा हुआ है। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राज्यसभा में इस मसले पर सदस्यों को जानकारी दी है। इधर, दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की एटीएस पैरा डिस्को सोसाइटी में किराए पर रहने वाले एक चीनी नागरिक ने कोरोना वायरस के डर से रात भर खुद को फ्लैट में बंद कर लिया। हालांकि, गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू ने इस वायरस से बचने के लिए लोगों को हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अभिवादन का भारतीय तरीका अपनाएं। हाथ न मिलाएं। इससे आप इस खतरनाक वायरस से बच सकते हैं।
Coronavirus Symptoms, Remedies, Experts Advice and Important Updates:
कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य मंत्री की अगुवाई में 18 सदस्यीय समिति का गठन किया है। साथ ही 12 प्रभावित देशों से आए 137 संदिग्ध यात्रियों के नमूने जांच के लिए विभिन्न प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस से प्रभावित चीन, हांगकांग, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर समेत 12 देशों से आने वाले यात्रियों में कोरोना वायरस के संभावित रोगियों की पहचान, मर्ज की रोकथाम, बचाव और इलाज के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) की जद में अब तक कम से कम 70 देश आ चुके हैं।
Coronavirus in India, Coronavirus in Noida, Delhi India Latest News Updates
हम आम जनता को सूचित करना चाहते हैं कि 5 मार्च को शाम 11 बजे कोरोना वायरस (COVID19) के एक कन्फर्म केस का पता चला हैः भूटान के पीएम लोताय शेरिंग
संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि का पहला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 33 वर्षीय महिला 24 फरवरी को लंदन से राजधानी डकार लौटी थी।
जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में कोरोना वायरस को लेकर आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है। देश भर में अब तक 30 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि रिपोर्ट को लेकर अभी तक हमें ईरानी दूतावास से इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। भारत में आने वाले कुछ ईरानी पर्यटक कोरोना वायरस के प्रकोप से पहले यहां आए थे और वे वापस नहीं जा सके क्योंकि वर्तमान में कोई भी फ्लाइट दोनों देशों के बीच संचालन नहीं कर रही है।
कोरोना वायरस (COVID-19) के कहर के चलते एतिहातन कई बड़े आयोजनों को टाला जा रहा है। भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को बेल्जियम जाना था, लेकिन अब बेलज्यिम दौरा टाल दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने 5वीं तक के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश दिया है।
एएफपी न्यूज एजेंसी के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण ईरान में 15 और मौतें हुईं। अब तक ईरान में मरने वालों की संख्या 107 हुई।
केंद्रीय स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यसभा में यह जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में एक मरीज पॉजिटीव पाया गया जो इटली से आया था। इसके बाद, (Central Board of Secondary Education) CBSE Board ने दिल्ली में 10वीं, 12वीं क्लास के छात्रों की सुरक्षा को लेकर ऐहतियातन दिशा निर्देश जारी किए हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, 'कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों को एग्जाम सेंटर में मास्क और हैंड सैनिटाइजर लेजाने की अनुमति है।' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे पता चला कि लखनऊ के जिलाधिकारी ने जिले में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। मैं जिला मजिस्ट्रेट से निवेदन करता हूं कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) से बात करके सबको एडवाइजरी जारी करे नहीं तो देश को बड़ा नुकसान होगा।
कोरोन वायरस के बारे में बोलते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने संसद में विस्तार से जवाब दिया। उन्होंने राज्यसभा में कहा कि अभी तक देश में 29 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 3 ठीक हो चुके हैं और अन्य का इलाज चल रहा है। 4 मार्च तक कुल 28529 लोगों को कम्युनिटी सर्विलांस पर रखा गया है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि ईरान में रहने वाले भारतीयों और उनके परिवार की स्क्रीनिंग के लिए हमारी मेडिकल टीम आज ईरान पहुंची है। शाम तक क्यूम में पहला क्लिनिक स्थापित करने की उम्मीद है। स्क्रीनिंग प्रक्रिया तुरंत शुरू हो जाएगी।
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए इटली के 14 नागरिकों को आईटीबीपी के एक आइशोलेशन वार्ड से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि अब तक दुनिया भर में कोरोना वायरस के 94,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
भारत में कोरोना वायरस के 29 मामले सामने आए हैं। वहीं गाजियाबाद में दो संदिग्धों की हालत खराब है। आइसोलेशन में रखे गए कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों की हालत बुधवार को बिगड़ गई।
चीन के बाद इटली में कोरोना वायरस ने खतरनाक रुख अख्तियार किया है. अब तक यहां 107 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3089 मामले सामने आ चुके हैं. ईरान में 2922 मामले सामने आए, जिसमें से 92 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. अमेरिका में भी मरने वालों की संख्या 11 हो गई है, जबकि 160 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं.
कोरोन वायरस को लेकर लोकसभा में हंगामा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राज्यसभा में इस मसले पर सदस्यों को जानकारी दी है।
भारत में हवाई अड्डों, बंदरगाहों और सीमाओं पर स्क्रीनिंग की जा रही है. यहां यात्रियों को एक सेल्फ-डेक्लरेशन फॉर्म दिया जाता जिसमें उन्हें जानकारियां भरने के लिए कहा जाता है. फिर यह चेक कियाजाता है कि कहीं उन्हें बुख़ार तो नहीं है. जिन्हें बुख़ार होता है, उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया जाता है. फिर उनकी ट्रैवल हिस्ट्री का ब्योरा दर्ज किया जाता है और ब्लड सैंपल लिया जाता है. जिन्हें बुख़ार नहीं होता, उन्हें अगले 14 दिन के अंदर कोई भी लक्षण मिलने पर नज़दीकी अस्पताल में संपर्क करने के लिए कहा जाता है।
हांगकांग में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला के पालतू कुत्ते में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। मानव से जानवर में इस वायरस के संक्रमण का यह पहला मामला है। हांगकांग में अब तक कोरोना वायरस के 102 मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है।
ईरान से भारत आए 495 यात्रियों का कोई ठिकाना नहीं मिल रहा है। इन यात्रियों ने अपने वीजा में जो भी पता दिया था, वे वहां उपलब्ध नहीं मिले। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पर्यटन मंत्रालय को इन यात्रियों का ब्योरा सौंप उन्हें खोजने को कहा है।
दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में बीटा दो कोतवाली क्षेत्र स्थित एटीएस पैरा डिस्को सोसाइटी में किराए के फ्लैट पर रहने वाले चीनी नागरिक में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि चीनी नागरिक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
बता दें कि चीन से फैलना शुरू हुए इस वायरस ने दुनिया के कई देशों में कोहराम मचा दिया है. दुनिया भर में कोरोना वायरस के करीब 90 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं इस घातक वायरस के कारण 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है.
वर्तमान में कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है लेकिन इसमें बीमारी के लक्षण कम होने वाली दवाइयां दी जा सकती हैं. कुछ अस्पताल एंटी-वायरल दवाओं का भी परीक्षण कर रहे हैं.
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की जांच के लिए हवाईअड्डों पर ‘प्री-इमीग्रेशन’ क्षेत्र में अतिरिक्त काउंटर, चिकित्सक, चिकित्सा उपकरण तथा संशोधित फॉर्म होंगे। केंद्र की इस घोषणा के बाद कि भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की चिकित्सा जांच की जाएगी, उड्डयन सचिव पी.एस. खरोला ने विभिन्न विभागों और हवाईअड्डों के अधिकारियों के साथ चार घंटे तक बैठक की।
संशोधित फॉर्म एक डुप्लिकेट प्रति के साथ भरे जाएंगे। इनमें से एक प्रति, हवाईअड्डे के स्वास्थ्य अधिकारियों के पास होगी और दूसरी आव्रजन विभाग के पास। खरोला ने कहा कि राज्य सरकारों, आव्रजन विभागों और भारतीय विमानन प्राधिकरण की मदद से पर्याप्त मानव संसाधन की व्यवस्था की जाए।
नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने बुधवार को अभिभावकों को आश्वासन देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खतरे से परिसर को सुरक्षित रखने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। अख्तर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन स्कूल की इमारतों और आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई, धुआं छोड़ने और संक्रमण मुक्ति प्रक्रिया सुनिश्चित कर रहा है।
बेंगलुरु। कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने यहां बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शहर के हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच की जाएगी। सुधाकर ने विधान परिषद में बुधवार को कहा, ‘‘अभी तक हम कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच कर रहे थे लेकिन आज से हम सभी यात्रियों की जांच करेंगे।’’ बेंगलुरु से हैदराबाद गए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है।स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरुमुलु ने दिन की शुरुआत में कहा था कि जिस अपार्टमेंट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह रहा था, उसे संक्रमण मुक्त किया जा रहा है।
नई दिल्ली। दवाएं निर्मित करने के उद्योग पर कोरोना वायरस का असर दिखने लगा है। भारत में दवाएं बनाने के लिए जरूरी रसायन (एपीआइ) की 26 श्रेणियों के निर्यात पर सरकार ने रोक लगा दी है। इनमें एंटीबॉयोटिक, विटामिन और हारमोन की दवाएं बनाने वाली एपीआइ शामिल हैं। भारत को जीवनरक्षक दवाओं की एपीआइ आपूर्ति करने वाला प्रमुख देश चीन है। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कारोबारियों ने वहां से एपीआइ मंगाना बंद कर दिया है। ऐसे में भारत में एपीआइ का भंडार सिर्फ दो महीने का बचा है।
इन हालात में सरकार ने एक कमेटी गठित की है, जो दवाओं में उपयोग होने वाले महत्त्वपूर्ण रसायनों और दवाओं का पर्याप्त आपूर्ति पर नजर रखेगी। औषधि सुरक्षा के मसले के समाधान को लेकर संयुक्त औषधि नियंत्रक ई रेड्डी की अध्यक्षता
रोम। कोरोना वायरस से इटली में मरने वालों का आंकड़ा बुधवार को 100 के पार पहुंच गया और संक्रमण की चपेट में आने वाले व्यक्तियों की संख्या तीन हजार से ऊपर चली गई है।सरकार ने यह जानकारी दी। पिछले चौबीस घंटों में 28 और लोगों की जान चली गई जिससे मृतकों की संख्या 107 हो गई है। चीन के बाहर कोरोना वायरस से मरने वालों की यह सर्वाधिक संख्या है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इटली में अब तक संक्रमण के 3,089 मामले दर्ज किए गए हैं।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के 29 मामलों की पुष्टि होने के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को सभी स्कूलों को परामर्श जारी किया कि कि वे परिसरों में बड़ी संख्या में छात्रों को एकत्र न होने दें। मंत्रालय ने कहा है कि यदि कोई भी छात्र अथवा स्कूल का कर्मचारी बीते 28 दिन में कोविड-19 से प्रभावित देश से आया है या ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में आया है तो उस पर निगरानी रखी जाए और उसे 14 दिन के लिए पृथक किया जाए। शिक्षकों से बच्चों में खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षणों पर नजर रखने और अभिभावकों को तुरंत सूचित करने तथा जांच कराने के लिए कहने का निर्देश दिया गया है।
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में हुई अंतर मंत्रालयी बैठक में बुधवार को यह फैसला हुआ है कि आगामी दिनों में देश में कोई भी अंतरराष्ट्रीय बैठकें या सम्मेलन आयोजित करने से पहले सभी सरकारी विभाग स्वास्थ्य मंत्रालय से सलाह-मशविरा करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ‘‘बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम’’ से बचने की लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की अनुशंसाओं के मद्देनजर यह तय किया गया है कि सभी सरकारी विभागों और मंत्रालयों को वर्तमान में देश में कोई भी सम्मेलन या अंतरराष्ट्रीय बैठक आयोजित करने से पहले स्वास्थ्य मंत्रालय से सलाह मशविरा करेंगे।
पी.के. मिश्रा की अध्यक्षता वाली बैठक में गृह मंत्रालय को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह सीमाओं पर एकीकृत जांच चौकियों पर स्क्रींिनग प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकारों, जिला प्रशासन अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें।
ऐहतियातन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, BJP चीफ जेपी नड्डा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने से दूरी बना दी है। ये सभी इस बार हर बार की तरह पारंपरिक अंदाज में लोगों के साथ होली नहीं खेलेंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बुधवार को साफ किया कि कोरोनावायरस के चलते राष्ट्रपति भवन में इस साल पारंपरिक होली मिलन समारोह नहीं होगा। वहीं, पुदुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी भी इस वायरस को ध्यान में रखते हुए खुले सत्र और बैठकों में नहीं शामिल होंगी।
कोरोनावायरस की चुनौती को लेकर दिन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में समीक्षा बैठक हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इसके बाद इस वायरस के मरीजों के बारे में ताजा जानकारी दी। उनके मुताबिक, "दिल्ली में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। वह आगरा गया तो उसके छह रिश्तेदारों को भी संक्रमण हो गया।"
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के 189 सदस्य देशों ने बुधवार को संकल्प लिया कि कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित देशों को इससे निपटने के लिए हरसंभव संसाधन मुहैया करवाए जाएंगे।
आईएमएफ की संचालन इकाई के असामान्य कॉन्फ्रेंस कॉल के बाद सदस्य देशों ने कहा कि कोविड-19 के कारण पेश आ रही चुनौतियों से निपटने के लिए वे एकजुट हैं।
बयान में कहा गया,‘‘हमने आईएमएफ से अनुरोध किया है कि जरूरतमंद सदस्य देशों की सहायता के लिए वह अपने सभी उपलब्ध वित्तीय साधनों का इस्तेमाल करें।’’ इसमें कहा गया, ‘‘हमने प्रभाव को कम करने की खातिर आवश्यक सहायता देने का निश्चय किया है।’’
इटली से पर्यटकों का एक दल भारत आया हुआ है। इस दल के 16 सदस्य पॉजिटिव पाए गए। इस दल के साथ चलने वाला एक भारतीय ड्राइवर भी संंक्रमण का शिकार हो गया है। इन्हें आईटीबीपी के आइसोलेशन कैंप में रखा गया है। इसी बीच खबर आई है कि कोरोना वायरस के भारत में जहां 24 मरीज हैं, वहीं विदेश में वाले 17 भारतीय भी संक्रमित हैं।
जोधपुर, जिला कलेक्टर के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत 10-11 मार्च को होली उत्सव पर किसी भी बड़े आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे आयोजनों को रद्द/ स्थगित किया जाए।
सरकार ने बुधवार को कहा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को तरजीह दी जानी चाहिए और कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रीय खेल महासंघों को विदेशों में टूर्नामेंट और ट्रेंनिंग की योजना बनाने के लिये सतर्कता बरतने की सलाह दी। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को जारी परामर्श में उसने कहा कि खिलाड़ियों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है।
उसने कहा, ‘‘कई देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए और भारत में कुछ मामले सामने आने के बाद सरकार ने सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को सलाह दी है कि टीमों और व्यक्तिगत खिलाड़ियों के लिये विदेशों में टूर्नामेंट और ट्रेंिनग की योजना बनाते हुए सतर्कता बरती जाये। ’’
हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोनावायरस का एक मामला सामने आया है। बुधवार को Paytm कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि उसके गुरुग्राम स्थित दफ्तर में एक कर्मचारी इस वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया है।
Coronavirus के मद्देनजर CBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान छात्रों को साथ में मास्क, हैंड सैनिटाइजर ले जाने की अनुमति दे सकता है। यह बात समाचार एजेंसी एएनआई ने बुधवार को CBSE सचिव के हवाले से बताई है।
दुनिया के कम से कम 70 देशों को अपनी चपेट में ले चुके खतरनाक कोरोना वायरस ने ईरान की संसद की नींद उड़ा दी है क्योंकि इस देश के 23 सांसद इससे पीड़ित हो चुके हैं। वहीं, दक्षिण कोरिया में तेजी से फैल रहे इस वायरस से निपटने के लिए एक नया कदम उठाया गया है।
यह कदम है ‘ड्राइव थ्रू टेस्टिंग’ जिसके तहत वाहन में सवार रहने के दौरान ही चिकित्साकर्मी लोगों के बुखार या सांस में तकलीफ की जांच कर रहे हैं। ईरान, यूरोप और दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच चीन से अच्छी खबर भी आ रही है क्योंकि वहां इस वायरस से हजारों लोग ठीक होकर अब अपने घर लौट रहे हैं।
वहीं अमेरिका में स्कूलों और सबवे में साफ-सफाई का काम चल रहा है और टीके की खोज तेज हो गई है। ईरान के सर्वोच्च नेता ने सेना को आदेश दिया है कि वह इस वायरस से मुकाबले में स्वास्थ्य अधिकारियों की मदद करें। इस वायरस से ईरान में अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है।
Coronavirus को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि सतर्कता और सुरक्षा के जरिए हम सब इस COVID-19 Novel से बच सकते हैं। ऐतहियातन राष्ट्रपति भवन में इस बार होली पर पारंपरिक मिलन समारोह नहीं होगा।