Rahul Gandhi remark on Veer Savarkar: वीर सावरकर पर राहुल गांधी(Rahul Gandhi) द्वारा हाल ही में दिए बयान से सियासी पारा चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। महाराष्ट्र में भाजपा नेता रामकदम ने राहुल गांधी को चुनौती दी है कि अगर वो सावरकर का अपमान करते हैं तो फिर महाराष्ट्र में उनकी भारत जोड़ो यात्रा का अलग तरह से स्वागत किया जाएगा। वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) ने भी राहुल गांधी के बयान पर अपनी असहमति जताई है।

Bharat Jodo Yatra: क्या कहा था राहुल गांधी ने:

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र(Maharashtra News) के वाशिम ज़िले में एक रैली के दौरान कहा था कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। उन्होंने बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “बिरसा मुंडा अंग्रेजों के आगे नहीं झुके लेकिन इसके उलट आरएसएस को देख लीजिए।” उन्होंने सावरकर पर कहा कि सावरकर को दो-तीन साल अंडमान की जेल में बंद कर दिया गया तो उन्होंने रिहा होने के लिए चिट्ठी लिख दी कि हमें माफ़ कर दो।

बता दें कि राहुल गांधी ने कहा कि सावरकर ने अंग्रेजों के सामने घुटने टेके। इस बयान को लेकर भाजपा(BJP) कांग्रेस पर हमलावर है। वहीं महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती एमवीए सरकार में कांग्रेस(Congress) के साथ सहयोगी रही उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने इस बयान पर अपनी असहमति दर्ज कराई है। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी सावरकर का काफी सम्मान करती है। राहुल गांधी की टिप्पणी स्वीकार योग्य नहीं है।

Maharashtra: उद्धव ठाकरे की असहमति के पीछे क्या है कनेक्शन:

दरअसल उद्धव ठाकरे की असहमति के पीछे उनकी पार्टी की विचारधारा भी वजह मानी जा रही है। वहीं उद्धव ठाकरे के दादा और शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के पिता प्रबोधंकर ठाकरे के विनायक दामोदर सावरकर संग रिश्ते भी अहम वजह हैं। दरअसल 1921 में अंडमान जेल से रिहा होने के बाद जब विनायक दामोदर सावरकर को रत्नागिरी में बंद कर दिया गया था, तो उनसे मिलने वाले बहुत से लोग शामिल थे। इसमें प्रबोधंकर ठाकरे भी थे।

द इंडियन एक्सप्रेस में जीशान शेख ने लिखा कि प्रबोधंकर ठाकरे प्रसिद्ध समाज सुधारक के तौर पर जाने जाते थे, वो कई मौकों पर सावरकर के साथ अलग-अलग राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते थे। वहीं लगभग चार दशक बाद बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना का गठन किया और सावरकर की विचारधारा को शिवसेना का आधार बनाकर उसी राह चलते रहे।

वहीं राहुल गांधी के हाल के बयान पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के प्रति हमारे मन में अपार श्रद्धा और आस्था है और इसे मिटाया नहीं जा सकता।