जाकिर खान स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अपनी कॉमेडी और बेहतरीन एक्टिंग के चलते लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है और यही वजह है कि आज उनके फैंस सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मौजूद है। वहीं, अब स्टैंडअप कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर यह ऐलान किया है कि उन्हें स्टेज शो से ब्रेक लेने की सलाह मिली है और उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है, लेकिन उनके इस पोस्ट के बाद कई लोगों का दिल टूट गया है।
एक साल से बीमार हैं जाकिर
जाकिर खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा, “मैं पिछले 10 सालों से टूर कर रहा हूं। हालांकि, आपका प्यार और स्नेह पाकर मैं बेहद खुशकिस्मत हूं, लेकिन इस तरह से इतना ज्यादा टूर करना मेरी सेहत के लिए ठीक नहीं है। हर मिलने वाले को संतुष्ट करने की कोशिश करना, दिन में 2-3 शो, रातों की नींद खराब, सुबह-सुबह की फ्लाइट और खाने का कोई टाइम टेबल नहीं। कुल मिलाकर, एक साल से बीमार ही हूं पर काम करना ही पड़ा, क्योंकि जरूरी था उस समय। जिन्हें पता है, उन्हें पता है।”
यह भी पढ़ें: Navratri Bhojpuri Songs: ‘नजरिया फेर द मईया’- नवरात्रि से पहले छाया ये भोजपुरी भक्ति गीत, यूजर लुटा रहे प्यार
जाकिर की मिली ब्रेक लेने की सलाह
इसके आगे उन्होंने लिखा, “मुझे स्टेज पर रहना बिल्कुल पसंद है, लेकिन अब थोड़ा ब्रेक लेना पड़ेगा शायद। मतलब मन तो मेरा है नहीं, वैसे देखा जाए तो 1 साल से भी टाल ही रहा था, पर अब लग रहा है कि बात हाथ से निकल जाए उसके पहले संभाल लेना चाहिए। इसलिए ये बार के इंडिया टूर में लिमिटेड सीट्स रहेंगी। ज्यादा शोज पे शोज भी ऐड नहीं कर पाऊंगा और फिर मुझे ये स्पेशल रिकॉर्ड कर के थोड़ा लंबा ब्रेक लेने की सलाह दी गई है।”
ऐसे में यह साफ है कि उनके इन शो और कठिन शेड्यूल के चलते कॉमेडियन की सेहत पर असर पड़ रहा है। बता दें कि अब वह इंडिया करने वाले हैं, जिसका नाम ‘पापा यार’ है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस बार इंदौर में कोई शो नहीं होगा और उन्होंने लोगों से भोपाल आने का आग्रह किया है।
जाकिर को मिली बड़ी उपलब्धि
हाल ही में जाकिर खान को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। उन्होंने अमेरिका के टाइम स्क्वायर पर हिंदी में परफॉर्मेंस दी और ऐसा करने वाले वह पहले हिंदी स्टैंडअप कॉमेडियन बन गए हैं। इस दौरान जाकिर को कई मिनटों तक दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया।
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 23 मिनट की इस साउथ फिल्म में मिलेगा ‘दृश्यम’ से तगड़ा सस्पेंस, क्लाइमैक्स देख खुली रह जाएंगी आंखें