बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर कुछ घटनाओं के चलते सुर्खियों में आ जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो पटना इवेंट का है। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने स्टेज पर पहुंची एक महिला का हिजाब खींच दिया। इवेंट की वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर सामने आने के बाद लोगों ने इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया। इस बीच नीतीश कुमार की वायरल वीडियो पर फिल्मी दुनिया से दूरी बना चुकी एक्ट्रेस जायरा वसीम ने तीखी टिप्पणी की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने मामले में मुख्यमंत्री से क्या मांग की है?
जायरा वसीम का एक हालिया ट्वीट चर्चा में आ गया है। अभिनेत्री रह चुकी जायरा ने सीएम की इस हरकत को पूरी तरह से गलत बताते हुए एक नोट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है, जिसका समर्थन यूजर्स ने भी किया है।
बिहार के सीएम पर भड़कीं जायरा वसीम
नीतीश कुमार की महिला का हिजाब खींचने की घटना पर विवाद बढ़ता जा रहा है। जायरा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, एक महिला की मर्यादा और गरिमा खिलावड़ करने की चीज कभी भी नहीं हो सकती है। खासतौर पर किसी सार्वजनिक मंच पर ऐसा करना बिल्कुल गलत है।
उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे लिखा, एक मुस्लिम महिला होने के नाते किसी दूसरी लेडीज के नकाब को लापरवाही के साथ खींचते हुए देखना और फिर चेहरे की उस बेपरवाह मुस्कान को देखना सच में गुस्सा दिलाने वाला है। सत्ता किसी को भी यह ताकत नहीं देती है कि आप अपनी सीमाओं को लांघ दें। नीतीश कुमार को उस महिला से बिना किसी शर्त के माफी मांगनी चाहिए।
क्या है पूरा मामला?
यह घटनाक्रम सोमवार का है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में एक नई रिक्रुट हुई डॉक्टर को नियुक्ति पत्र दिया था। वायरल वीडियो में साफतौर पर देखने को मिला कि महिला स्टेज पर नकाब के साथ आई। इस पर सीएम ने गुस्से में आते हुए कहा, ये क्या है? इसके बाद उन्होंने खुद उनका नकाब खींचते हुए नीचे कर दिया। इस घटना की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और लोग सीएम को ऐसा करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं।
