उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। सियासी गलियारों में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार को लेकर चर्चा थी। लेकिन गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही साफ कर दिया था कि अब सूबे में बीजेपी की सरकार बनती है तो सीएम योगी ही बनेंगे। यही वजह है कि यूपी में बीजेपी के प्रचार की पूरी कमान खुद सीएम योगी ही संभाल रहे हैं। वह लगातार समाजावादी पार्टी पर हमला कर रहे हैं और अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जा रहे हैं।
सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उनसे यूपी के लिए उनके गेम प्लान के बारे में सवाल किया गया था। योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछा गया था, ‘आप सपा सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं और लोगों को डराकर वोट हासिल करना चाह रहे हैं। आपका पूरा गेम प्लान बिल्कुल अलग नज़र आता है। क्योंकि आप ऐसा महौल पैदा कर रहे हैं।’
इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘हमारा गेम प्लान बिल्कुल भी अलग नहीं है। ये हमारे मेनिफेस्टो का हिस्सा है। हम लोगों ने हर मुद्दों को इसमें शामिल किया है। यही वजह है कि हम लोगों ने एसटीएफ का गठन करने का फैसला किया है। हम लोगों के लिए पलायन को रोकना होना बहुत जरूरी होता है। हमने इसके साथ विकास और रोजगार की बात भी हमने की है। लेकिन आप लोग सिर्फ एक ही पक्ष को लेकर चल रहे हैं। हम लोगों के लिए सुरक्षा बहुत जरूरी है। हम लोगों ने कभी जाति, मजहब और मत की बात नहीं की है।’
योगी आदित्यनाथ आगे कहते हैं, ‘जब मायावती दलित और मुस्लिम की बात करती हैं तो आपके लिए वो ठीक हो जाती हैं। अखिलेश जी जब यादव और मुस्लिमों को एक करने की बात करते हैं तो वो ठीक हो जाता है, लेकिन हम लोग जब विकास करने की बात करते हैं तो हम लोग बुरे हो जाते हैं। अगर मैं पलायन के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात करता हूं तो मुझे आप लोग सांप्रदायिक कहने लगते हैं। हम लोगों ने शुरुआत से ही कोशिश की है कि सूबे में शांति व्यवस्था बनी रहे और आगे भी हमारी यही कोशिश जारी रहेगी।’