शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। पार्टी में हुई एक छोटी सी मुलाकात ने शाहरुख-गौरी का रिश्ता हमेशा हमेशा के लिए जोड़ दिया। दिल्ली में मिले और मुंबई में हमेशा-हमेशा के लिए गौरी और शाहरुख एक-दूसरे के हो गए थे। गौरी और शाहरुख खान ने 25 अक्टूबर 1991 को शादी कर ली थी। शादी के बाद शाहरुख और गौरी का असली स्ट्रगल शुरू हुआ, जिसमें दोनों ने एक दूसरे का पूरा-पूरा साथ दिया।

शादी की पहली रात का एक किस्सा है, जब हेमा मालिनी की वजह से शाहरुख-गौरी की फर्स्ट नाइट खराब हो गई थी। दरअसल, शाहरुख खान उस वक्त फिल्म ‘दिल आशना है’ की शूटिंग भी कर रहे थे। हेमा के डायरेक्शन में बनने वाली पहली फिल्म में शाहरुख काम कर रहे थे ऐसे में वह इस ओर बहुत ध्यान भी दे रहे थे। इस बीच शाहरुख की शादी हो गई। शाहरुख उस वक्त अपने स्ट्रग्लिंग पीरियड में थे

फिल्म दिल आशना है एक बड़े बजट वाली फिल्म थी ऊपर से ये फिल्म हेमा मालिनी की थी। जिस दिन शाहरुख की शादी हुई तभी हेमा मालिनी ने शाहरुख को सेट पर बुला लिया। उन्होंने शाहरुख से कहा कि अगर वह उनसे मिलना चाहते हैं तो अभी के अभी सेट पर आ जाओ। ऐसे में शाहरुख खान भी अपनी नई दुल्हन को लेकर सेट पर पहुंच गए। लेकिन तब तक हेमा मालिनी सेट पर नहीं आई थीं।

शाहरुख-गौरी को बताया गया कि हेमा कुछ देर में सेट पर आएंगी। ऐसे में 11 बजे करीब शाहरुख ने शूटिंग शुरू की। वहीं उन्होंने गौरी को मेकअप रूम में आराम करने को कहा। फिल्म दिल आशना है की शूटिंग उस दिन रात के 2 बजे तक चलती रही। लेकिन हेमा मालिनी सेट पर नहीं पहुंचीं। शूट खत्म होने के बाद जब शाहरुख मेकअप रूप में वापस आए तो उन्होंने गौरी को देखा।

 

गौरी लोहे की कुर्सी पर बैठे बठे सो रही थीं। उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी, हाथों में चूड़ा और हेवी ज्वैलरी पहनी हुई थी। गौरी और शाहरुख शादी करके सीधा सेट पर ही पहुंचे थे। जिसमें गौरी को चेंज करने का वक्त नहीं मिला। गौरी थकी हुई थीं और उन्हें मच्छर भी काट रहे थे। शाहरुख ने जब गौरी को ऐसे देखा तो उनकी आंखों में आंसू आ गए।

बता दें, दिल्ली की सड़कों पर घूमने वाले शाहरुख की किस्मत उन्हें मुंबई ले गई और फिर वहां शाहरुख की ऐसी किस्मत पलटी कि आज वह मायानगरी में बेताज बादशाह की तरह जिंदगी बिता रहे हैं।