भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव (Dinesh lal Yadav) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्हें उनके म्यूजिक एलबम ‘निरहुआ सटल रहे’ के नाम निरहुआ से भी जाना जाता है। फिल्म और गायिकी के साथ ही एक्टर अब एक राजनेता भी हैं। वो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के बीजेपी सांसद रह चुके हैं। आज वो भले ही एक सफल कलाकार हैं, जिनकी तूती देशभर में बोलती है। लेकिन, एक समय था जब उनके पास चलने के लिए साइकिल तक नहीं थी। 20 रुपए की टिकट लेने के बाद भी प्लेन तक नहीं देखने दिया गया था। ऐसे में आपको उनके स्ट्रगल से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं, जब ना तो उनके पास और ना ही दोस्त के पास गाड़ी में पेट्रोल डालने के लिए पैसे होते थे। वो फूंक-फूंककर बाजार जाते थे।

दरअसल, दिनेश लाल यादव निरहुआ की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वो गाड़ी में फूंककर बाजार जाने वाले किस्से के बारे में बताते हैं। उनके साथ उनके बचपन के जिगरी दोस्त भी हैं। उनका ये वीडियो किसी इवेंट का है, जिसमें वो दोस्त के साथ पहुंचे थे। वायरल वीडियो में भोजपुरी स्टार को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मैं और ये (दोस्त), जब कान्हा की उम्र के थे तो मेरे गांव टंडवा से सादियाबाद बाजार था। इनके पास ही मोटरसाइकिल थी।’

दिनेश आगे बताते हैं, ‘हम दोनों ही बाजार जाते थे। 3 ही किलोमीटर बाजार था लेकिन, गाड़ी में तेल खत्म हो जाए और जब तेल खत्म हो जाए तो दोनों भाई उसी राजदूत (बुलेट) की टंकी में फूंक-फूंककर बाजार पहुंचते थे। ये कहते थे हे यार दिनेश जीवनभर ऐसे ही फूंकेंगे क्या? मैं कहता कोई बात नहीं भइया, भगवान हैं, मां का नाम लेते रहेंगें, गाना गाते रहेंगे, ईश्वर की कृपा होगी तो कुछ हो जाएगा। अगर नहीं होगा तो टंकी में फूंक-फूंककर चलना ही है। हम दोनों राजदूत की टंकी में फूंकते थे तो फिर आधा किलोमीटर जाते तो फिर बंद हो जाती। ये कहते थे कि एक बार मैंने फूंका अब तुम फूंको।’

निरहुआ आगे कहते हैं, ‘दोनों भाई बारी-बारी फूंक-फूंककर बाजार पहुंचते थे। 3 किलोमीटर ही था लेकिन, दोनों फूंक-फूंककर बाजार पहुंचते थे। हमारी उम्र भी कान्हा की उम्र ही थी। हम काफी छोटे थे।’

बिना पैसे के किए कई प्रोग्राम, मीलो पैदल भी चले

निरहुआ अपने स्ट्रगल को लेकर कई बार बात कर चुके हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपना कदम गायिकी की दुनिया में रखा था। उस समय उनके भाई विजय लाल यादव बिरहा गायक के तौर पर लोकप्रिय थे। कोलकाता से बी.कॉम पढ़कर आने के बाद उन्होंने परिवार की इस लेगेसी को आगे बढ़ाने का फैसला किया था। लेकिन, इस बीच काफी संघर्ष करना पड़ा था। एक्टर ने बताया था कि कई बार उन्होंने प्रोग्नाम बिना पैसे के किए। रात भर गाने के बाद भी सुबह पैसे नहीं मिलते थे। लोग कहते कि पैसे नहीं हैं। वो और उनके साथी कई बार सिर पर हारमोनियम और ढोलक रखकर मीलों पैदल चलकर घर आते थे।

‘निरहुआ सटल रहे’ से मिली पहचान

तमाम संघर्षों के बाद दिनेश लाल यादव की जिंदगी में भी वो समय आ गया, जब उनका एक एलबम हिट हो गया और उनकी किस्मत रातों रात चमक उठी। साल 2003 में उन्होंने एक एलबम गाया था, जिसका टाइटल ‘निरहुआ सटल रहे’ था। ये गाना इस कदर हिट हुआ था कि खुद एक्टर को भी इसकी उम्मीद नहीं थी। उन्होंने जब खुद के लिए पहली बार भीड़ देखी थी तो वो शॉक्ड थे और यहीं से उनको जनता का प्यार मिला और उनके नाम में निरहुआ जुड़ गया। दिनेश ने भी लोगों के प्यार और आशीर्वाद को स्वीकार करते हुए निरहुआ नाम को स्वीकार कर लिया और आज वो इसी नाम से हिट हैं।

निरहुआ ने 2006 में फिल्मों में मारी एंट्री

‘निरहुआ सटल रहे’ के बाद दिनेश लाल यादव ने एक से बढ़कर एक म्यूजिक एलबम गाए। इसके बाद वो समय भी फिर जल्द ही आ गया, जब उन्होंने फिल्मों में एंट्री की। उनकी पहली भोजपुरी फिल्म ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे’ थी, जिसे साल 2006 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म के लिए उन्हें 500 रुपए मिले थे। इसमें उन्होंने एक पुलिस इंस्पेक्टर की सहायक भूमिका निभाई थी। इसके बाद बतौर लीड एक्टर वो साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ की थी, जिसमें पाखी हेगड़े के साथ रोमांस करते दिखे थे। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और इसके गाने भी लोगों के बीच खूब पॉपुलर हुए थे।

दिनेश लाल यादव ने दी है एक साल में 5 हिट

गौरतलब है कि फिल्मों में आने के बाद दिनेश लाल यादव कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। इसी में से एक रिकॉर्ड सालभर में 5 हिट फिल् देने का है। इसमें ‘पटना से पाकिस्तान’, ‘निरहुआ रिक्शावाला 2’, ‘जिगरवाला’, ‘राजा बाबू’ और ‘गुलामी’ फिल्म शामिल है। इंडस्ट्री में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हे साल 2012 में बिग बॉस सीज़न 6 में बतौर प्रतिभागी भी बुलाया गया था। वो कपिल शर्मा शो में भी नजर आ चुके हैं।

निरहुआ के करियर की 3 ‘लकी’ एक्ट्रेसेस

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने करियर में कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया। मगर उनकी जोड़ी कुछ ही एक्ट्रेस के साथ जमी। इसमें पाखी हेगड़े (Pakhi hegde) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का नाम टॉप पर आता है। लेकिन, इसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं कि निरहुआ की पहली हीरोइन ना तो पाखी हैं और ना ही आम्रपाली। सबसे पहले एक्टर को पर्दे पर एक्ट्रेस पूनम सागर के साथ देखा गया था, जिसके साथ उनकी जोड़ी म्यूजिक एलबम से हिट हुई थी। पूनम ने निरहुआ के साथ ‘निरहुआ सरट रहे’, ‘आ गइले नेता जी’ और ‘बुढ़वा मलाई खाले बुढ़वा खाला लपसी’ जैसे कई हिट एलबम्स दिए हैं। इसके अलावा पूनम सागर और निरहुआ को फिल्म ‘सात सहेलियां’ में भी देखा गया था। जो भी हो पूनम सागर के साथ काम करते ही निरहुआ की किस्मत के दरवाजे खुल गए थे। इसके बाद वो पाखी हेगड़े के साथ बड़े पर्दे पर चमके। वहीं बाद में एंट्री हुई आम्रपाली दुबे की। इन तीनों एक्ट्रेसेस को निरहुआ का लकी चार्म माना जाता है।

शो करा पैसे ही नहीं देते थे प्रोग्राम ऑर्गेनाजर, लाचारी में पैदल घर आते थे निरहुआ