फॉर्म बिल और कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर इन दिनों मोदी सरकार और विपक्ष के बीच ठनी है। विपक्षी नेता लगातार सरकार को घेर रहे हैं। इन मुद्दों पर टीवी डिबेट में भी तीखी नोंकझोंक देखने को मिल रही है। ऐसे में  Republic Bharat पर अर्नब गोस्वामी अपने शो Poochta Hai Bharat में पूछते हैं- क्या सिर्फ वोट पाने के लिए ये लोग देश की जनता का नुकसान करने पर तुले हैं? क्या विपक्ष में बैठे लोग विरोध में इतने अंधे हो चुके हैं कि इन्हें राष्ट्रहित भी नहीं दिखता?

उन्होंने आगे पूछा क्या आज प्रधानमंत्री मोदी का विरोध विपक्ष की सियासी मजबूरी बन चुका है? अर्नब ने कहा है कि- ये लोग बिना सोचे समझे विरोध करते हैं, इन्हें ये भी समझ नहीं आता कि इनकी ऐसी हरकतों पर पूरी दुनिया हंसती है।

अर्नब गोस्वामी शो में कहते हैं- जब पूरी दुनिया हमारे वैज्ञानिकों को नमस्कार कर रही है तब विपक्ष उनका तिरस्कार कर रहा है। उनकी क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं। मैं ये कांग्रेस वाड्रा से लेफ्ट वालों से अखिलेश यादव से इनके नेताओं से पूछना चाहता हूं कि अपने गिरेबान में झांक कर पूछो कि आपने कैसे तय कर लिया कि टीका खतरनाक है भाई..? आप वैज्ञानिक हैं क्या? आपको वैक्सीन की एबीसीडी भी पता है क्या?’

अर्नब आगे कहते हैं- दोस्तों आज मैं इन लोगों को एक सलाह देना चाहता हूं..कि सिर्फ विरोध के नाम पर विरोध मत करो भाई। देश को बर्बाद मत करो भाई, देश से क्या दुश्मनी है आपकी? अभी तक तुम लोग यही करते आए, इसलिए तुम लोगों की ये हालत है। जनता आपको सीरियस्ली नहीं लेती। इसलिए आज आप इस हालत पर हो। दोस्तों ये लोग मुद्दों पर बात नहीं करते। सिर्फ एक ही केंद्र बिंदु-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…। इन्हें सिर्फ प्रधानमंत्री का विरोध करना है।’

 

अर्नब आगे कहते हैं- ‘आज सुप्रीम कोर्ट ने नए संसद भवन की मंजूरी दे दी। अरे इसपर भी विरोध? इससे भी विपक्ष के सीने में आग लग गई। सवाल उठाने शुरू करदिए। इसे फिजूल खर्चा बता रहे हैं? अरे वाड्रा कांग्रेस वालों अगर आपका कोई काम नहीं है? आप अन एंप्लॉइड हो? अगर आपका कोई भी नेता संसद बंद आएगा तो बैठेगा तो नई संसद में, या फिर जलन हो रही है कि अगली बार 5 सीट भी नहीं मिलने वाली आपको?’