आगामी 2022 यूपी विधानसभा चुनाव पर भविष्यवाणी करते हुए बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके बोले कि ‘चुनावों में बीजेपी की करारी हार होगी!’ केआरके के इस पोस्ट पर लोगों के ढेरों रिएक्शन आने शुरू हो गए। वहीं कमाल आर खान ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर भी एक पोस्ट कर कहा कि ‘इनको वोट देना बेकार है।’ इसके अलावा केआरके ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा।

अपनी पोस्ट में कमाल आर खान ने लिखा- ‘भविष्यवाणी-यूपी में अब होने वाले चुनावों में बीजेपी हारेगी।‘ इस पर जब एक यूजर ने कमेंट किया कि- ‘आएंगे तो मोदी जी ही!’ ऐसे में केआरके पलटकर बोले- ‘येस ब्रो , ठीक उसी तरह जैसे बीजेपी भारी बहुमत के साथ बंगाल में जीती है!’ केआरके ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर भी एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि बसपा को वोट करना अपना वोट व्यर्थ करना है।

केआरके बोले- ‘एक भी आदमी को मायावती और बसपा पर अपना वोट वेस्ट नहीं करना चाहिए। वह तो एक सीट भी पूरे यूपी में नहीं जीतने वालीं! उनका पत्ता साफ हो जाएगा और कुछ वोट भी खराब हो जाएंगे।’

असदुद्दीन ओवैसी को लेकर केआरके बोले- ‘सर #MunawwarRana ने कहा कि Asaduddin Owaisi बीजेपी की Bteam है! ओवैसी के पास एक लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है और आईटी विभाग ED और CBI सभी को कोई दिक्कत नहीं है। अब किसी को शक नहीं होना चाहिए ओवैसी पर। मैंने बहुत पहले कहा था कि वह बीजेपी के एजेंट हैं और मुसलमानों के दुश्मन हैं।’

कमाल आर खान की ‘भविष्यवाणी’ वाली पोस्ट पर कमेंट करते हुए रॉबिन नाम के यूजर ने कहा- ये भविष्यवाणी नहीं बल्कि जमीनी हकीकत है। अनीता कोठारी नाम की महिला बोलीं- ‘बीजेपी की हार मतलब देश की तरक्की।’ सचिन अरोड़ा नाम के शख्स ने कहा- ‘अगर जीत गई तो क्या करोगे? मुनव्वर राणा की तरह यूपी छोड़ दोगे?’ तो कोई बोला- ‘ये भी मुकर जाएगा जैसे पीएम 15 लाख के लिए मुकरे!’

मयावती को लेकर किए गए ट्वीट पर एक यूजर बोले- ‘कभी कभी तुम भी सच बोल देते हो।’ एक बसपा सपोर्टर ने कहा- आप जैसे लोग कभी बसपा को नहीं समझ पाएंगे। आप जैसे लोगों से नहीं जानना हैं कि वोट किसे देना है किसे नहीं। यूपी की जनता जानती और समझती है और वह इस बार बसपा को वोट करेंगी, आप बैठकर ताली बजाना।’