बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने ट्वीट के जरिए लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं।

इसके अलावा वह फिल्मों के रिव्यू के लिए भी जाने जाते हैं। यही नहीं कमाल राशिद खान बेवजह अपनी ही इंडस्ट्री के सितारों को टारगेट भी करते देखे जाते हैं। बीते कुछ वर्षों में, केआरके ने अपनी मसालेदार टिप्पणी और सितारों की फिल्मों की खिल्ली उड़ाकर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बना ली है।

वहीं कमाल राशिद खान ने कांग्रस पर निशाना साधा है और बीजेपी की जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं। इसी के साथ केआरके नो द केरल स्टोरी को लेकर भी ट्वीट किया है। जो काफी वायरल हो रहा है।

केआरके ने द केरल स्टोरी को लेकर किया ट्वीट

कमाल राशिद खान ने द केरल स्टोरी को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैंने अभी तक द केरल स्टोरी नहीं देखी है। लेकिन एक क्रिटिक ने मुझे बताया है कि फिल्म में दिखाया गया है कि ISIS केरला पर पूरी तरह क़ब्ज़ा कर चुका है और तक़रीबन 32,000 लड़कियों को ISIS के लड़ाको के लिए भेजा जाता है। अगर ये सच है, तो ये हिन्दुस्तान की सरकार और एजेंसियों की बहुत बड़ी नाकामी है, कि वो ISIS को केरल में नहीं रोक सकी।’

कांग्रेस पर साधा निशाना

केआरके ने अपने अगले ट्वीट में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘आज जो कुछ भी कांग्रेस के साथ हो रहा है,वो कांग्रेस के कर्मों का फल है। आज खुद प्रधानमंत्री जी द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी जैसी फिल्मों का प्रचार करते हैं। जबकि कांग्रेस ने मेरी फिल्म देशद्रोही पर प्रतिबंध लगाया था, क्योंकि मैने फ़िल्म में मुंबई की सच्चाई को दिखाया था।’ इसी के साथ कमाल राशिद खान ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘द केरला स्टोरी और इंडियन ड्रामा मीडिया के अनुसार आईएसआईएस एक आतंकवादी संगठन है। जबकि सीरिया में सीरिया और ईरान के खिलाफ लड़ने के लिए अमेरिका ISIS का समर्थन कर रहा है। तो वास्तव में आतंकवादी कौन है?’

देशद्रोही को लेकर कही यह बात

कमाल राशिद खान ने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि ‘अगर मैं भाजपा सरकार के दौरान देशद्रोही फिल्म बना सकता था, तो मेरी फिल्म जीवन भर 500 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती थी। दुर्भाग्य से मैंने इसे दारपोक कांग्रेस शासन के दौरान बनाया।’

पीएम मोदी ने की थी द केरल स्टोरी की तारीफ

बता दें कि हाल ही में कर्नाटक में एक रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की इन दिनों काफी चर्चा है। केरला स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकी साजिशों पर आधारित है। देश का इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं, उस केरला में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है। इस सिनेमा का भी कांग्रेस ने विरोध किया। इतना ही नहीं, ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस, पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है।’