Sushant Singh rajput Suicide: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत केस में सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने कहा, ‘सुशांत की मौत के बाद मैंने उनके एक करीबी रिश्तेदार से बात की थी, क्योंकि मैं उन्हें पहले से जानता था। यह शुरुआत की ही बात है। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर उन्हें (सुशांत की मौत के पीछे जो लोग हैं) पता लग गया कि मैंने आपसे बात की है और मैंने इस मामले पर मुंह खोला है तो हमारी भी हत्या की जा सकती है’।

Times Now पर एक डिबेट के दौरान जब सुब्रमण्यम स्वामी से पूछा गया कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने FIR करवाने के लिए 43 दिनों तक इंतजार क्यों किया, तो स्वामी ने कहा कि ‘वे सब डरे हैं’। उन्होंने आगे कहा, अगर इस मामले में सुशांत के प्रशंसकों ने आवाज नहीं उठाई होती और मीडिया में बात नहीं उछलती तो मुझे नहीं लगता है कि उन लोगों के अंदर यह कदम उठाने का साहस था।

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि बॉलीवुड का यह गैंग दुबई में बैठे माफिया से जुड़ा है। इनका संबंध आईएसआई और पाकिस्तान से भी है। इनकी सफाई की जरूरत है और सुशांत सिंह राजपूत केस के बहाने इसकी शुरुआत हुई है।

सुशांत सिंह राजपूत केस में नया मोड़, परिवार ने गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, पैसे ऐंठने का आरोप

स्वामी ने कहा कि मैंने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और उन्होंने संज्ञान भी ले लिया है। इसका मतलब यह है कि उन्हें इस मामले पर रिपोर्ट दी जाएगी। मामले में सीबीआई जांच की उम्मीद है।

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज ही उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जो सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड बताई जा रही हैं। रिया पर पैसे ऐंठने और सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। एफआईआर पटना में दर्ज हुई है। खबर है कि 4 सदस्यीय टीम जांच के लिए मुंबई रवाना भी हो गई है। इस मामले में जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना भी जताई जा रही है।