बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनके घर सिर्फ मुंबई में ही नहीं, बल्कि देश के दूसरे राज्यों और विदेशों में भी बने हुए हैं। इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस सोनम कपूर। अनिल कपूर की लाड़ली अब भले ही फिल्मों से दूर हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और साथ ही कई बार उन्हें बहुत से फैशन शो में भी देखा जाता है। इंडस्ट्री से दूर होने के बाद अब एक्ट्रेस अपने बेटे वायु और बिजनेसमैन हसबैंड आनंद आहूजा संग पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। सोनम कपूर का सिर्फ मुंबई में ही नहीं, बल्कि दिल्ली और लंदन में भी आलीशान घर है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ज्यादातर अपने पति और बेटे के साथ लंदन वाले घर में रहती हैं, लेकिन जब भी एक्ट्रेस इंडिया आती हैं तो मुंबई और दिल्ली दोनों जगह जाती हैं। बता दें कि उनके दिल्ली वाले घर में आनंद आहूजा के माता-पिता हरीश और प्रिया आहूजा रहते हैं। ऐसे में ये बी-टाउन कपल अक्सर अपने परिवार से मिलने यहां आता रहता है। सोनम कपूर और आनंद आहूजा का दिल्ली वाला घर वहां के सबसे पॉश और खास इलाकों में से एक पृथ्वीराज रोड पर स्थित है, जो 3170 स्क्वायर फीट में फैला है। चलिए आपको इनसाइड तस्वीरें दिखाते हैं।
सोनम ने खुद दिखाई थी अंदर की झलक
सोनम कपूर का दिल्ली स्थित आशियाना बहुत ही आलीशान है, जिसकी झलक उन्होंने अपने बेटे वायु के जन्मदिन के मौके पर दिखाई थी। एक्ट्रेस के घर के सामने एक बड़ा सा गार्डन है, जहां आराम किया जा सकता है। इसके अलावा एक्ट्रेस के घर के अंदर आधुनिक लकड़ी के फर्नीचर बने हुए हैं। दीवारों पर शानदार पेंटिंग और तस्वीरें लगी हुई हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, घर में नीचे से लेकर ऊपर छत तक खिड़कियां हैं, जो घर के अंदर और बाहर की जगहों के बीच एक सहजता का एहसास कराती हैं।
बेहद खास है लिविंग और मास्टर बेडरूम
घर का लिविंग एरिया अपनी ग्लास और लकड़ी की छत से बना हुआ है। सोनम और उनकी सास प्रिया आहूजा अक्सर इस जगह की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जहां छत का डिजाइन तस्वीरों में एक शाही स्पर्श जोड़ता है। लिविंग रूम आरामदायक, स्टाइलिश और व्यक्तित्व से भरा है। वहीं, छत से लटका बड़ा और सुंदर झूमर इस जगह को और भी आकर्षक बनाता है।
कितनी है घर की कीमत
वहीं, सोनम कपूर कई बार अपने बेडरूम की फोटोज भी शेयर कर चुकी हैं, उनके मास्टर बेडरूम में एक बड़ा सा लोहे का बेड और इसके अलावा बेडरूम में छोटे-छोटे लकड़ी के फर्नीचर रखे हैं। सोनम को किताबें पढ़ना भी बहुत पसंद है, ऐसे में उन्होंने अपने घर में लाइब्रेरी भी बना रखी है। बता दें कि सोनम और आनंद के दिल्ली वाले इस घर की कीमत 173 करोड़ रुपये है।
विवेक ओबेरॉय के दुबई वाले घर की इनसाइड तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।