Luv Sinha On Bollywood: शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। फिल्म इंडस्ट्री में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के नाम का सिक्का आज भी चलता है।
भले ही इस वक्त शत्रुघ्न सिंहा फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन उनके बच्चे अब एक्टिंग फील्ड में उतर चुके हैं। अब हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के बेटे लव सिन्हा (Luv Sinha) ने बॉलीवुड पर तंज कसा है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए अपने विचार साझा किए है कि कैसे बॉलीवुड बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए बिना टैलेंट वाले लोगों को हायर कर रहा है।
लव सिन्हा ने बॉलीवुड पर साधा निशाना
लव सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं दूसरी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में नहीं कह सकता, लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे एक्टर्स को मौके दिए जाते हैं, जो उतने ही प्लास्टिक हैं, जितने की वो सर्जरी करवाते हैं। ये लोग हिंदी नहीं बोल सकते, अच्छे से एक्टिंग नहीं कर सकते, लेकिन फिर भी इन्हें टैलेंटेड फिल्ममेकर्स के बड़े प्रोजेक्ट्स में काम करने को मिलता है।’ एक्टर ने बिना किसी का नाम लिए बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए कहा कि बॉलीवुड फिल्ममेकर्स ऐसे लोगों को काम पर रख रहे हैं जो उसके लायक नहीं है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
लव सिन्हा के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अर्पित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बहुत मेहनत लगती है बेटा,अपने पिता को देखो..कैसे देवानंद साहब ने उन्हें इंट्रोड्यूज किया था, फिर वह निगेटिव रोल करते चले गए और आखिर में आई कालिचरण…क्या कमाल था…वह कितने हैंडसम लग रहे थे।’बबीता नाम की यूजर ने लिखा कि ‘मैं उम्मीद करता हू्ं कि 2023 हम जैसे न्यू कमर्स के लिए सुनहरा मौका हो, जिन्हें हिंदी बोलनी आती है और जिन्में टैलेंट है उन्हें हिंदी सिनेमा में काम करने का मौका मिले।’
लव सिन्हा ने इन फिल्मों में किया काम
बता दें कि लव सिन्हा ने ऋषि कपूर, हेमा मालिनी और रेखा के साथ राज कंवर की फिल्म सदियां से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह साल 2018 में जेपी दत्ता की फिल्म पलटन में नजर आए। इसके अलावा उन्हें किसी फिल्म में नहीं देखा गया।
लव के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 2023 में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ गदर 2 में दिखाई देंगे । फिल्मों के अलावा लव सिन्हा को अपने सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर ट्वीट करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने साल 2020 में बिहार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह भाजपा के नितिन नबीन से हार गए थे।
