शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) पिछले कुछ दिनों से अपने 200 करोड़ के बंगले मन्नत के रिनोवेशन को लेकर चर्चा में हैं। इसका काम शुरू हो चुका है। कहा जा रहा है कि इसके लिए दो साल का वक्त लगेगा। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि गौरी ने दादर वाला अपार्टमेंट बेच दिया है, जिसकी कीमत 11.61 करोड़ बताई जा रही है। गौरी ने इसे अगस्त 2022 में 8.5 करोड़ में खरीदा था। उनकी ये प्रॉपर्टी कोहिनूर अल्तिसिमो में 21वें फ्लोर पर स्थित था और 2000 स्क्वायर फीट का था।
गौरी खान के पास कोई यही प्रॉपर्टी नहीं थी। उनके पास और भी कई प्रॉपर्टीज हैं, जिसकी वजह से वो अब भी करोड़ों की मालकिन हैं। जहां शाहरुख खान सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं वहीं, पत्नी गौरी भी किसी से कम नहीं हैं। उनकी नेटवर्थ करोड़ों में हैं। वह पावरफुल बिजनेसवुमन हैं और फेमस प्रड्यूसर-इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स के घर का इंटीरियर डिजाइन किया है। ऐसे में इस खास मौके पर चलिए आपको बताते हैं उनकी कमाई, प्रॉपर्टी और नेटवर्थ के बारे में…
गौरी खान 54 साल की हैं और वो दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी ग्रैजुएशन की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से हिस्ट्री में की है। इसके बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी (NIFT) से 6 महीने का फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया। लेकिन, वह फैशन डिजाइनर तो नहीं बन पाईं बल्कि इंटीरियर डिजाइनर जरूर बन गईं और इसी में उन्होंने अपना फ्यूचर प्लान कर लिया। गौरी खान ने शाहरुख से साल 1991 में शादी की थी और कुछ समय के बाद ही वो मुंबई में बस गई थी। साल 2002 में गौरी ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट शुरू किया था। उन्होंने पहली फिल्म ‘मैं हूं ना’ को प्रोड्यूस किया था। इसे फराह खान ने निर्देशित किया था।
इंटीरियर डिजाइन से भी करोड़ों कमाती हैं गौरी खान
गौरी खान केवल प्रोडक्शन हाउस ही नहीं चलाती हैं बल्कि वो इंटीरियर डिजानिंग करके भी करोड़ों छापती हैं। उन्होंने अपने घर मन्नत का खुद इंटीरियर डिजाइन किया है, जिसे उन्होंने 2001 में खरीदा था। बी-टाउन के कई सेलेब्स के घर की इंटीरियर डिजाइनर गौरी ही हैं। इसके अलावा 2010 में उन्होंने दोस्त सुजैन खान के साथ द चारकोल प्रोजेक्ट फाउंडेशन को लॉन्च किया। इसके बाद 2014 में मुंबई के वर्ली में द डिज़ाइन सेल नाम से अपना पहला कॉन्सेप्ट स्टोर लॉन्च किया। इसके तीन साल बाद डिजाइन स्टूडियो ‘गौरी खान डिजाइन्स’ को भी लॉन्च किया। वो अब तक बॉलीवुड के कई सितारों के घर को डिजाइन कर चुकी हैं। यहां तक कि वह मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर एंटीलिया तक को सजा चुकी हैं।
दुबई में है बड़ा कारोबार
इसके साथ ही, गौरी खान दुबई में भी बड़ा कारोबार संभालती हैं। हालांकि, ये बिजनेस शाहरुख खान देखते हैं लेकिन, उनका साथ गौरी देती हैं। बताया जाता है कि वहां पर 18000 करोड़ का बिजनेस है हालांकि, जनसत्ता इसकी पुष्टि नहीं करता है। क्योंकि इस आंकड़े की ऑफिशियली जानकारी नहीं है। लेकिन, 2008 में इस बिजनेस का जिक्र जरूर किया था कि दुबई बीच के सामने रेजिडेंसियल कॉम्पलैक्स के लिए यूएई की एक रियल एस्टेट कंपनी के साथ पार्टनरशिप में हैं, जिसे SRK Boulevard के नाम से जाना जाता है। इस प्रोजेक्ट को लॉस एंजेलेस के आर्कटेक्ट टोनी एशई और गौरी खान ने मिलकर डिजाइन किया है।
गौरी खान की संपत्ति
वहीं, अगर गौरी खान की संपत्ति की बात की जाए तो वह कोई 100 या 500 करोड़ की नहीं बल्कि अकेले ही 1600 करोड़ की मालकिन हैं। लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक बताया जाता है कि उनके पास करीब 1600 करोड़ की संपत्ति है। बताया जाता है कि गौरी के एक स्टोर की कीमत ही 150 करोड़ है। इस लिहाज से वो इंडस्ट्री की सबसे रईस वाइफ हैं। उनके पास मुंबई से लेकर दिल्ली, अलीबाग, लंदन, दुबई और लॉस एंजेलिस तक करोड़ों का घर और महंगी लग्जरी गाड़ियां भी हैं। उनके पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं।