देश में 2019 लोकसभा चुनाव जारी हैं। ऐसे में चुनावों की शुरू से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्विटर से कई सेलेब्स के टैग कर उनसे वोटिंग के लिए अपील की थी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सेलेब्स को कहा था कि वो जनता को वोट करने के लिए प्रोत्साहित करें। ऐसे में अब बाॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
National Hindi News, 22 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें दिन भर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक पर
पीएम मोदी के लिए किया ट्वीट: शाहरुख खान ने वीडियो का लिंक पोस्ट करते हुए साथ में लिखा- पीएम साहिब नरेंद्र मोदी ने क्रिएटिवटी के लिए बोला था। मैं थोड़ा लेट हो गया विडियो बनाने में…आप मत होना वोट करने में। वोटिंग केवल आपका अधिकार ही नहीं बल्कि शक्ति है। कृपया इसका इस्तेमाल करें। धन्यवाद।’
PM sahib @narendramodi ne creativity ki liye bola tha. Main thoda late ho gaya video banane mein…aap mat hona Vote karne mein!!! ‘Voting is not only our Right, it is our Power.’ Please Use It. Thank u to @tanishkbagchi @abbyviral @parakramsinghr . https://t.co/9280i8BnK3
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 22, 2019
किन -किन सेलेब्स का नाम: बता दें कि पीएम मोदी ने मार्च में कई सेलेब्स के टैग किया। इन सेलेब्स में न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि स्पोर्ट्स और राजनीति के लोग भी शामिल थे। पीएम मोदी ने शाहरुख खान, रणवीर सिंह, वरुण धवन, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, सुशांत सिंह राजपूत सहित कई सेलेब्स को टैग किया था। वहीं राजनीति में अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, मायावती, राहुल गांधी आदि को भी टैग कर सभी से जनता से वोट करवाने की अपील की थी।
सेलेब्स ने की थी रिक्वेस्ट: पीएम मोदी के वोटर्स को मोटिवेट करने के पोस्ट के बाद अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और सलमान खान तक कई सेलेब्स ने वोटर्स से वोट करने की विनती की। वहीं अब शाहरुख खान ने भी एक स्पेशल वीडियाो बनाया है। बता दें कि शाहरुख के वीडियो में वो रैप करते नजर आ रहे हैं और सभी से वोट करने के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं।
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019