SRK Tweet on Mann Ki Baat: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लेटेस्ट ‘मन की बात’ रेडियो संबोधन में WAVES (विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट) पर चर्चा की। यह कार्यक्रम फरवरी 2025 में भारत में आयोजित होगा और इसमें पूरे देश के क्रिएटिव टैलेंट्स को वैश्विक मंच मिलेगा। नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में बताया कि WAVES दावोस में हुए वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम जितना बड़ा कार्यक्रम होगा और मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बड़ी प्रतिभाएं और क्रिएटिव माइंड इस शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में इकट्ठा होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुलासा किया कि WAVES का आयोजन 5 से 9 फरवरी तक देश की राजधानी में किया जाएगा। ‘मन की बात’ कार्यक्रम खत्म हुआ तो पीएम के एक्स अकाउंट से भी इसका ऐलान किया गया। जैसे ही पीएम मोदी के एक्स अकाउंट पर इस बारे में ट्वीट किया गया, फिल्म और मीडिया इंडस्ट्री की तरफ से पीएम मोदी के इस कदम की सराहना होने लगी। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी पीएम मोदी के इस कदम की तारीफ की। शाहरुख खान ने भी इसे लेकर अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है। मगर शाहरुख खान ने जैसे ही इस मामले में अपनी टिप्पणी की लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

क्यों ट्रोल हो रहे हैं शाहरुख खान?

बॉलीवुड के ‘किंग खान’ नाम से मशहूर शाहरुख खान ने नरेंद्र मोदी की तारीफ की और सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उनके इस कदम की सराहना की। बॉलीवुड सुपरस्टार ने क्या लिखा है पहले वो पढ़िए।

शाहरुख खान का पोस्ट

शाहरुख खान लिखते हैं, ”मैं बड़ी उत्सुकता से अपने देश में आयोजित होने वाले WAVES – फिल्म और मनोरंजन विश्व शिखर सम्मेलन – का इंतजार कर रहा हूँ। यह एक ऐसा अवसर है जो हमारे उद्योग का जश्न मनाता है और भारतीय अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका के साथ-साथ एक सॉफ्ट पावर के रूप में इसकी ताकत को स्वीकार करता है… और सबसे बढ़कर, यह एक ऐसा अवसर है जो रचनात्मकता को बढ़ावा देता है!!! नरेंद्र मोदी जी।”

शाहरुख खान के ट्वीट पर लोगों को आया गुस्सा

जैसे ही शाहरुख खान का ट्वीट लाइव हुआ, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार पर हमला करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शाहरुख खान की आलोचना की और कहा कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर कोई ट्वीट क्यों नहीं किया, जिन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया। वहीं कई लोगों ने रतन टाटा का नाम भी लिया जिनके निधन पर भी शाहरुख खान ने कोई पोस्ट नहीं किया था। यूजर्स का गुस्सा बाबा सिद्दीकी के निधन पर शाहरुख खान के ना शामिल होने और कोई पोस्ट ना करने पर भी है। बाबा सिद्दीकी अपनी इफ्तार पार्टियों के लिए जाने जाते थे और उन्होंने ही शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती कराई थी। बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई तब सलमान अस्पताल भी पहुंचे थे और उनके अंतिम सफर में भी शामिल हुए थे। मगर शाहरुख खान दोनों जगह से नदारद दिखे और उन्होंने बाबा सिद्दीकी को लेकर कोई ट्वीट भी नहीं किया था। ऐसे में जब पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर शाहरुख खान का ट्वीट आया तो लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था।

CineGram: मिथुन चक्रवर्ती से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं श्रीदेवी, इस दिग्गज एक्ट्रेस ने किया खुलासा: ‘चुपचाप कोने में…’

शांतनु नाम के एक यूजर ने लिखा, ”आप डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के लिए एक ट्वीट नहीं कर सकते लेकिन ये कर रहे हैं। आप सिर्फ कैमरे के सामने डॉन, किंग, बादशाह और ब्ला ब्ला बन सकते हैं, रियल लाइफ में फट्टू हैं।”

वहीं एक यूजर ने लिखा, ”पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कंडोलेंस पर एक सिंगल ट्वीट नहीं लेकिन मोदी की मन की बात के लिए ये ट्वीट?”

एक एक्स यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा,

”मनमोहन सिंह ❌
रतन टाटा ❌
बाबा सिद्दीकी❌

मन की बात ✅”

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ”किंग खान से ऐसी घटिया हरकत की उम्मीद नहीं थी। आप भी बॉलीवुड के उन लोगों में से हैं जिनमें रीढ़ की हड्डी नहीं है।”

एक एक्स यूजर ने लिखा, ”एक पाकिस्तानी ने आपको अनफॉलो किया है, डर है कहीं मन्नत न बिक जाए।”

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ”रचनात्मकता की प्रशंसा करना और सॉफ्ट पावर का इस्तेमाल हार्ड प्रोपेगैंडा बेचने के लिए करना विडंबना है। उम्मीद है कि “वेव्स” शिखर सम्मेलन में असहमति और विविधता की वास्तविक आवाज़ों के लिए जगह होगी, न कि केवल सत्तारूढ़ शासन के लिए ताली बजाने के लिए। आइए देखें कि क्या यहाँ रचनात्मकता में सत्ता पर सवाल उठाना भी शामिल है या सिर्फ़ उसका समर्थन करना।”

‘2024 मेरे लिए मुश्किल भरा रहा’, अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद बोलीं मलाइका अरोड़ा- ‘नफरत तो नहीं करती लेकिन…’

शाहरुख खान के बचाव में भी आए ट्वीट

शाहरुख खान के ट्वीट के कमेंट सेक्शन में जहां एक तरफ उन्हें ट्रोल किया जा रहा था, वहीं कई लोगों ने बॉलीवुड स्टार का बचाव किया। एक नेटिजन ने ट्वीट किया जिसमें बताया गया कि कैसे कांग्रेस समर्थक पीएम मोदी की तारीफ करने के लिए शाहरुख पर निशाना साध रहे हैं। ट्वीट में लिखा है, “SRK ने 2024 के अंत में पूरे कांग्रेस इकोसिस्टम में मंदी ला दी है।” वहीं शाहरुख खान को डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर ट्वीट ना करने को लेकर किंग खान के एक फैन ने सपोर्ट में लिखा, ”दिवंगत राजनेता ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान के बारे में भी ट्वीट नहीं किया था, जब उस पर ड्रग मामले में झूठा आरोप लगाया गया था।”

मीका सिंह और कपिल शर्मा नशे की हालत में पहुंचे थे KRK के घर? कमाल आर खान का दावा: ‘मेरी सिक्योरिटी ने थप्पड़ मारा था’

अक्षय कुमार ने कहा WAVES के लिए की पीएम मोदी की तारीफ

सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी पीएम मोदी के मन की बात पर ट्वीट किया है। अक्षय कुमार पीएम मोदी के लिए ट्वीट करने वाले सबसे पहले एक्टर्स में से थे। अक्षय लिखते हैं, “अब यह मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में प्रधानमंत्री @narendramodi जी का दृष्टिकोण है। यह एक बेहतरीन विचार है। उम्मीद है कि वेव्स 2025 शिखर सम्मेलन एक शानदार वैश्विक मंच होगा, जहाँ पूरा मनोरंजन उद्योग एक साथ आएगा और आगे बढ़ेगा।”