शाहरुख खान इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर एक्टर हैं, मगर एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के पैसे भी नहीं हुआ करते थे। हाल ही में जारी हुई हुरुन की रिपोर्ट में पता चला है कि भारत ही नहीं, बल्कि शाहरुख खान इंटरनेशनल लेवल पर सबसे अमीर एक्टर हैं। वो अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
1 अक्टूबर 2025 को जारी हुई हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार वो 1.4 अरब डॉलर (12,490 करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं। फिल्म इंडस्ट्री में करीब 33 साल बिताने के बाद शाहरुख खान ने अमीरी के मामले में हॉलीवुड स्टार्स टॉम क्रूज और टेलर स्विफ्ट को भी पीछे छोड़ दिया है। टेलर स्विफ्ट की संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर है, लेकिन शाहरुख उनसे आगे निकल गए हैं। वहीं टॉम क्रूज के पास भी 600 मिलियन डॉलर की संपत्ति है।
कभी शाहरुख खान के पास नहीं था सोफा
अपने करियर की शुरुआत में शाहरुख खान एक छोटे से घर में रहते थे, जिसमें जरूरत का भी पर्याप्त सामान नहीं था। एक बार एक्ट्रेस विजयता पंडित उनके घर गई थीं और उन्होंने देखा कि बॉलीवुड के किंग के घर पर सोफा भी नहीं था। इस बात का जिक्र उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में विजयता ने कहा था, “जब वो ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ कर रहे थे मैं उनके कार्टर रोड वाले घर गई थी। वो एक पुरानी बिल्डिंग में पुराना घर था और वो फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे। मैं जतिन और ललित के साथ गई थी और वो मुझे वहां देखकर बहुत खुश थे। उस वक्त उनके घर पर कोई सोफा नहीं था, हम गद्दे पर बैठे थे। वो एक छोटा सा कमरा था और उनकी पत्नी गौरी ने हमे कोल्ड्रिंक पिलाई थी। उन्होंने मुझे कहा था कि उन्हें मेरी फिल्म बहुत पसंद आई।”
यह भी पढ़ें: जब 50 रुपये कमाते ही ताजमहल देखने चले गए थे शाहरुख खान, ऐसा रहा था एक्टर का एक्सपीरियंस
शाहरुख खान के पास अब है करोड़ों का घर
शाहरुख खान का मुंबई स्थित बंगला काफी मशहूर है, जिसका नाम मन्नत है। फिलहाल इसमें कंस्ट्रक्शन चल रहा है और इसे और बड़ा बनाया जा रहा है। ये आलीशान बंगला 27,000 वर्ग फीट में फैला है और इसकी अनुमानित कीमत 200 करोड़ रुपए बताई गई है। इसके अलावा शाहरुख खान के पास दिल्ली, अलीबाग, लंदन, न्यूयॉर्क, दुबई में भी प्रॉपर्टी है।\
करोड़ों का है कार कलेक्शन
बॉलीवुड के किंग को कारों का भी शौक है। उनके पास रोल्स-रॉयस कलिनन, बुगाटी वेरॉन, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और कई BMW और मर्सिडीज जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। इनकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये से अधिक है।

