Shah Rukh Khan On Childhood Struggle: शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्हें सिनेमा जगत किंग ऑफ रोमांस, बादशाह और किंग खान जैसे ढेरों नाम से जाना जाता है। उनके पास करोड़ों के संपत्ति है, जिसमें 200 करोड़ का तो सिर्फ मुंबई वाला बंगला मन्नत है। इसमें वो अपने परिवार के साथ आलीशान जिंदगी जीते हैं। खूब दौलत और शोहरत के मालिक शाहरुख खान के पास आज भले ही पैसों की कमी ना हो लेकिन, एक वक्त था जब उन्होंने बेहद गरीबी देखी थी। उन्होंने बचपन में काफी गरीबी देखी है। ऐसे में एक बार खुद एक्टर ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया था और अपनी ईमानदारी से लाखों लोगों के दिलों को छू लिया था।

दरअसल, शाहरुख खान ने एक बार अनुपम खेर के चैट शो में शिरकत की थी, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ, स्ट्रगल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में ढेरों बातें की थी और कई दिलचस्प खुलासे किए थे। इसी बीच उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद कर अपनी ईमानदारी से सभी का दिल जीत लिया था। इस चैट शो में एक्टर ने बचपन की तकलीफों के बारे में बताया था और कहा था कि वो जहां से आए हैं वहीं पर घर में दाल में एक्स्ट्रा पानी डाला जाता था ताकि ये 4 लोगों को मिल सके।

इतना ही नहीं, किंग खान ने ये भी कहा था कि उस समय उनको कहीं पर भी इल्म नहीं था ना वो सोट रही थी कि एक्टर इस मुकाम तक पहुंच जाएंगे। खुद को लेकर उनका मानना था कि अगर उनके जैसा लिमिटेड शक्ल वाला इंसान इस मुकाम तक पहुंच सकता है तो फिर कुछ भी हो सकता है।

काम की तलाश में दर-दर भटके शाहरुख खान

आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान का स्ट्रगल कम नहीं रहा है। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की थी और एक्टर बनने के सपने को लेकर वो मुंबई आ गए थे। यहां आने के बाद उनके पास ना तो रहने के घर था और ना ही पैसे। मुंबई आने के बाद एक्टर काम की तलाश में दर-दर भटकते रहे थे। कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के ऑफिस के चक्कर काटते रहे थे। फिर काफी मशक्कत और धक्के खाने के बाद पहली बार टीवी शो में काम करने मौका मिला। उनका पहला शो ‘फौजी’ था, जिसे 1989 में रिलीज किया गया था। इससे एक्टर ने करियर की शुरुआत की थी। इसमें उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद वो आगे बढ़े और उन्होंने ‘सर्कस’ और ‘दिल दरिया’ जैसे शो में किया।

50 रुपये थी शाहरुख खान की पहली सैलेरी

शाहरुख खान ने एक बार अपनी पहली सैलेरी के बारे में बताया था कि उनकी पहली सैलेरी 50 रुपये थे। जब उन्हें ये पैसे मिले थे तो वो काफी खुश हुए थे और इससे वो आगरा का ताजमहल देखने के लिए गए थे। टीवी शोज के बाद 1992 में शाहरुख खान ने फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस मूवी से उनकी किस्मत ही खुल गई थी। इसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था। इसमें काम करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इंडस्ट्री के किंग खान बन गए।

19 सालों में ‘विवाह’ फिल्म की ‘छोटी’ का इतना बदल गया है लुक, ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज देख पहचानना होगा मुश्किल