Rahul Gandhi: बीजेपी नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है। वीडियो में शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) नजर आ रहे हैं जो कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी (Congress) के बारे में बात करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए संबित पात्रा ने कैप्शन में लिखा -‘राहुल PP हैं माने “Picnicking President”!!’
वीडियो में शिवानंद तिवारी कहते दिख रहे हैं- ‘शशि थरूर, मनीष तिवारी, ये सभी थे। उन्होंने चिट्ठी लिखी पार्टी की जो हालत है उसके बारे में। सबने चिंता प्रकट की। सब जीवनभर कांग्रेस के प्रति लॉयल रहे हैं। अब इस तरह से तो पार्टी आप नहीं चला सकते हैं भाई..।’
वीडियो में वह आगे कहते हैं- ‘यहां चुनाव हो रहा है और राहुल जी प्रियंका गांधी के साथ जाकर के शिमला में उनके साथ पिकनिक मना रहे हैं। इस तरह से पार्टी चलती है क्या? आरोप तो ये लग सकता है कि कांग्रेस पार्टी जो है, जिस ढंग से अपना कारोबार चला रही है उससे भारतीय जनता पार्टी को मदद मिल रही है।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर चुटकी ली और कहा राहुल इज पीपी माने ‘पिकनिक प्रेजिडेंट।’
इस वीडियो और संबित पात्रा के कैप्शन को देख कर कई सारे यूजर्स वीडियो पर कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा- ‘कांग्रेस पार्टी जनसेवा के लिए नही बनी है यह पार्टी कारोबार चला रही है ये तो उन्हीं के सहयोगी ने स्पष्ट कर दिया।’ एक यूजर पात्रा के लिए बोला- ‘पात्रा जी, चाटुकार हो, चाटुकारिता की प्रैक्टिस करो। क्यों फालतू के लफड़े में टाइम बर्बाद कर रहे हो।’
राहुल PP है
माने “Picnicking President”!! pic.twitter.com/nzUIAwzEpA— Sambit Patra (@sambitswaraj) November 16, 2020
एक यूजर ने लिखा- ‘आपको तो डिबेट मटीरियल मिल गया अगले साल तक के लिए।’ एक यूजर ने लिखा- ‘ऐसी क्वालिटी मुश्किल से ढूंढने पर मिलती है। टारगेट पर कॉमेडी कैसे करनी है ये जानते हैं अच्छे से।’ तो मोटा भाई नाम के अकाउंट से कमेंट आया- ‘राहुल तो अब अन्तर्राष्ट्रीय PP है ।’