पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया, इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन बनाने के भी संकेत दिये। कैप्टन के इस कदम को लेकर माना जा रहा है कि इससे पंजाब में कांग्रेस के साथ-साथ अकाली दल पर भी असर पड़ सकता है। कैप्टन अमरिंदर सिंह और भाजपा के गठबंधन की बातों को लेकर ‘आज तक’ के ‘हल्ला बोल’ में भी चर्चा की गई, जहां कांग्रेस नेता चरण सिंह सापरा और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा में भी जमकर बहस हुई।

अंजना ओम कश्यप के शो में कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सापरा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “आग में घी डालने का काम तो भारतीय जनता पार्टी के नेता हमेशा से करते रहे हैं। अजय कुमार मिश्रा से शुरुआत करता हूं, जिन्होंने किस तरह से आग में घी डाला है वो सारी दुनिया ने देखा है। किस तरह से घटना हुई है। आग में घी डालने का काम केवल भाजपा ही करती है और कोई नहीं।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने इस सिलसिले में आगे कहा, “डिबेट में भी संबित पात्रा कवर फायर का काम कर रहे हैं। अरे भारतीय जनता पार्टी इतनी आवाज कर रहे हो, पंजाब में न आप तीन में हो और न तेरह में। मात्र दो सीटें आपकी चुनकर आई हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह को सहारा बनाकर पंजाब में अपना जहाज उड़ाना चाहते हैं। वहां सांप्रदायिकता भी काम न आने वाली है। पंजाब में भाजपा को ऑक्सीजन की कमी हो रही है।”

कांग्रेस नेता की इस बात पर संबित पात्रा ने भी जवाब देने में कसर नहीं छोड़ी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “जिसके घर में राहुल गांधी है, वह तीन और तेरह की बात कर रहा है। ये तो पूरे देश में तीन और तेरह में नहीं हैं और यहां तीन तेरह का गणित सिखा रहे हैं। पंजाब में हम हमेशा से ही छोटी पार्टी थे, पहले भी अकाली के साथ गठबंधन में थे। अभी भी हम उभरे नहीं हैं, लेकिन उभरेंगे जरूर।”

संबित पात्रा ने अपने बयान में कैप्टन अमरिंदर सिंह का जिक्र करते हुए कहा, “कैप्टन साहब को बाहर का रास्ता दिखाना, सीएम होते हुए उन्हें अपमानित करना, बदनाम करना, देखिएगा कि आपका क्या हश्र वहां होगा। किसानों को गाली देने की बात करते हो, उन्हें सबसे पहले खालिस्तानी कहने वाला कौन था।”