Salman Khan’s Cameo in Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान‘ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म ने दूसरे दिन 68 करोड़ की कमाई की और एक दिन में इतनी कमाई करने वाली एकलौती हिंदी फिल्म बन गई है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ सलमान खान भी नजर आते हैं। सलमान खान ने टाइगर के रूप में फिल्म में कैमियो किया है।

सलमान खान के फैंस शाहरुख खान को देखकर काफी ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं और सीटियों और तालियों के साथ अपने पसंदीदा स्टार का स्वागत करते हैं। थियेटर से कई सारी क्लिप्स वायरल हो रही हैं जिसमें सलमान की एंट्री पर फैंस सीटी और तालियों के साथ उनका स्वागत करते हैं।



दोनों खान को साथ में स्क्रीन शेयर करते देखना भी फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है, लोगों के लिए करण-अर्जुन मोमेंट वापस आ गया है। सलमान के कई फैन का तो कहना है कि शाहरुख की फिल्म से ज्यादा सलमान के कैमियो की चर्चा है।

पठान देखने के बाद फैन्स कहने लगे कि इस करण-अर्जुन की जोड़ी को कोई नहीं पीछे कर सकता है दोनों में कमाल की बात है।

पठान के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ की दमदार ओपनिंग की और सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली बॉलीवुड मूवी बन गई। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 68 करोड़ की कमाई की। तमिल और तेलुगु में फिल्म ने पहले दिन 2 करोड़ और दूसरे दिन 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है।