Pathan Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान‘ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ की शानदार ओपनिंग की, वहीं अब दूसरे दिन फिल्म को 26 जनवरी की छुट्टी का फायदा मिला और फिल्म ने इतिहास रच दिया। ‘पठान’ पहली हिंदी फिल्म बन गई जिसने एक दिन में करीब 70 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने 26 जनवरी को 68 करोड़ का बिजनेस किया और फिल्म की अब तक की कुल कमाई 123 करोड़ हो गई है।
वहीं तमिल और तेलुगु की कमाई मिला दें तो फिल्म ने ढाई करोड़ का बिजनेस दूसरे दिन किया है। यानी दूसरे दिन की टोटल कमाई 70.50 करोड़ हो गई है। फिल्म ने पहले दिन तमिल और तेलुगु में 2 करोड़ का बिजनेस किया है। जो लोग 25 जनवरी को ये फिल्म नहीं देख पाए थे वो 26 जनवरी की छुट्टी का फायदा उठाकर फिल्म देखने गए। इससे पहले इतना क्रेज कभी किसी हिंदी फिल्म के लिए देखने को नहीं मिला था। वहीं दुनियाभर में फिल्म ने दो दिन में 65 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
महज दो दिन में ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इससे पहले भी एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड पठान के नाम ही था जिसने ओपनिंग डे पर हिंदी में 55 करोड़ का कारोबार किया और वॉर और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कमाई को पछाड़ दिया था।
अभी तक दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड केजीएफ 2 के नाम था। पठान और केजीएफ 2 के अलावा 2 और फिल्में हैं जिसने रिलीज के दूसरे दिन 40 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया और वो फिल्में हैं- ब्रह्मास्त्र और बाहुबली 2।
27 जनवरी 2023 को शुक्रवार वाले दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आ सकती है और फिल्म 35-40 करोड़ का बिजनेस कर सकती है, मगर फिर शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई दोबारा बढ़ेगी और फिल्म नया रिकॉर्ड कायम कर सकती है। पठान से पहले शाहरुख खान की जिस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की थी वो उनकी और दीपिका पादुकोण की ही फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस थी, जिसने 227 करोड़ का बिजनेस किया था।