Pathan News: फिल्म ‘पठान’ का आज तीसरा दिन है, ओपनिंग डे पर फिल्म ने 57 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे दिन का फाइनल कलेक्शन अभी सामने नहीं आया है, लेकिन अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक Pathan ने सैकेंड डे पर 70 करोड़ का कलेक्शन किया। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है।
आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन समेत कई लोगों ने फिल्म की तारीफ की है। एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर.खान लगातार फिल्म को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। अब उन्होंने फिल्म के कलेक्शन और सफलता पर रिएक्ट करते हुए भाजपा को घेरा है।
पठान का जिक्र कर भाजपा को घेरा
केआरके ने एक ट्वीट में लिखा,”इतने हंगामें और बहिष्कार के बाद भी पठान की सफलता इस बात का प्रमाण है कि लोग पिछले 8 सालों से हिंदू-मुस्लिम बहस से थक चुके हैं। इसलिए अब सभी लोग शांति चाहते हैं। यह मानव स्वभाव है कि लोग एक चीज को बहुत लंबे समय तक नहीं पसंद करते। इसलिए 2024 का चुनाव #BJP और Modi जी के लिए एक कठिन टास्क है।”
फिल्म का कलेक्शन है फेक
फिल्म पठान बहुत अच्छा बिजनेस कर रही है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि YRF और SRK को नकली कलेक्शन देने की जरूरत है। मेरे सूत्रों के अनुसार, वे दूसरे दिन का कारोबार ₹72 करोड़ घोषित करने जा रहे हैं। आशा है कि वे ऐसी गलती नहीं करेंगे।”
आमिर खान पर उड़ाया मजाक
केआरके ने Pathan का जिक्र करते हुए आमिर खान की खिंचाई की है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि आमिर खान का वक्त बहुत बुरा चल रहा है। पहला दुख ये कि उनकी फिल्म ‘Laal Singh Chaddha’ बर्बाद हो गई। दूसरा उससे भी बड़ा दुख ये कि शाहरुख खान की फिल्म हिट हो गई।
कॉमेडियन के ट्वीट पर फिल्ममेकर का जवाब
बता दें कि इस वक्त सोशल मीडिया पर केवल ‘पठान’ का जिक्र हो रहा है। तमाम हिंदू संगठन और बीजेपी नेता ने इस फिल्म का विरोध किया, बावजूद इसके फिल्म बंपर कमाई कर रही है। अब कॉमेडियन अतुल खत्री ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। जिसपर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने उन्हें जवाब दिया है। अतुल खत्री ने लिखा है,”मुझे लगता है कि 2023 ने आखिरकार ‘मोदी नहीं तो कौन?’ का जवाब दे ही दिया।” इसपर अशोक पंडित ने लिखा,”आएगा तो मोदी ही।”