Kangana Ranaut on Pathan: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ट्विटर पर वापस लौट आई हैं, जिसके बाद से उन्होंने ट्वीट्स की झड़ी लगा दी है। वह एक के बाद एक ट्वीट्स कर रही हैं। कंगना ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर भी कई ट्वीट किए हैं। एक में उन्होंने लिखा कि फिल्म का नाम ‘Pathan’ से ‘Indian Pathan’ कर देना चाहिए। इसके साथ ही कंगना ने ये भी कहा कि फिल्म में पाकिस्तान और आईएसआईएस को अच्छा दिखाया गया है।
शुक्रवार को, उन्होंने ट्वीट्स की एक सीरीज पोस्ट की, जिसमें दावा किया गया कि भले ही शाहरुख खान की पठान सफल हो, लेकिन देश अभी भी ‘जय श्री राम’ का नारा लगाएगा। कंगना ने कहा कि यह ‘भारत का प्यार और समावेश’ है जो शाहरुख खान अभिनीत फिल्म को जबरदस्त सफलता दिला रहा है।
फिल्म को लेकर दिया दावा
कंगना ने एक ट्वीट में फिल्म को लेकर लिखा,”हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान और आईएसआईएस को अच्छा दिखाया जा रहा है।” इसके बाद उन्होंने ISIS को ठीक करते हुए ISI लिखा। उन्होंने लिखा,”नफरत और फैसले से परे भारत का यही जज्बा है जो इसे महान बनाता है। ये भारत का प्यार ही है जिसने नफरत और दुश्मनों की ओछी राजनीति पर जीत हासिल की है।” इस ट्वीट के थ्रेड में कंगना ने आगे लिखा,”लेकिन जिन लोगों को बहुत उम्मीदें हैं कृपया ध्यान दें। पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है। गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम।”
भारत के मुस्लिम अफगान पठान से अलग हैं…
कंगना ने आगे लिखा, “मेरा मानना है कि भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं और अफगान पठानों से बहुत अलग हैं… मूल बात यह है कि भारत कभी अफगानिस्तान नहीं होगा। हम सभी जानते हैं कि अफगानिस्तान में क्या हो रहा है,वहां नरक से परे है, इसलिए फिल्म पठान का उपयुक्त नाम इसकी कहानी के अनुसार इंडियन पठान है।”
बता दें कि इससे पहले कंगना ने फिल्म ‘पठान’ के लिए कहा था कि फिल्म चलनी चाहिए। अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एमरजेंसी’ की रैप पार्टी में कंगना ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि Pathan अच्छा कर रही है,ऐसी फिल्में चलनी चाहिए। एक्ट्रेस ने कहा था कि जो हमारे हिंदी सिनेमावाले पीछे रह गए हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है।