Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही सुनामी ला दी। पहले दिन फिल्म ने हिंदी में 55 करोड़ की दमदार ओपनिंग की, वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 36 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म को 26 जनवरी का फायदा भी मिला और दूसरे दिन का कलेक्शन 70 करोड़ पहुंच गया।
अब ‘पठान’ ने कश्मीर के थियेटर्स में भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ देखने के लिए कश्मीर में लाइन लगी है और थियेटर हाउसफुल हो गए हैं। 32 साल बाद ऐसा हुआ है जब कश्मीर में कोई थियेटर हाउसफुल हुआ है।
INOX Movies ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है- आज, देश में पठान उन्माद के साथ, हम 32 वर्षों के बाद कश्मीर घाटी में क़ीमती हाउसफुल साइन बोर्ड वापस लाने के लिए किंग खान के आभारी हैं! शुक्रिया शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और यश राज फिल्म्स।
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन ही 55 करोड़ का बिजनेस कर लिया, वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने पहले दिन ही 100 करोड़ का बिजनेस पार कर लिया। दूसरे दिन का कलेक्शन 70 करोड़ के आस-पास है। ‘पठान’ से पहले बाहुबली 2, 2 प्वाइंट O, कबाली, साहो, आरआरआर, केजीएफ 2 ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का बिजनेस किया था।
शाहरुख खान ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी, ऐसे में किंग खान के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब थे। फिल्म ने तमिल और तेलुगु में 2 करोड़ का कलेक्शन किया है।
‘पठान’ से पहले शाहरुख खान आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था जिसके बाद शाहरुख ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। शाहरुख खान ने जनवरी 2023 में फिल्मों में पठान के साथ कमबैक किया, और अब वो एटली की ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में भी इसी साल नजर आने वाले हैं।