कांग्रेस के सोशल मीडिया हेड रोहन गुप्ता ने देश में वैक्सीन की कमी पर मोदी सरकार को घेरते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। रोहन गुप्ता ने अपनी पोस्ट में कहा- ‘देश वैक्सीन मांग रहा है, सरकार जुमले दे रही है।’ रोहन गुप्ता के इस पोस्ट पर ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे।
ज्ञात हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा था कि- “एक साल पहले सबके समाने सवाल था कि वैक्सीन कब आएगी? आज हम एक दिन में लाखों लोगों को मेड इन इंडिया वैक्सीन मुफ्त में लगा रहे हैं। यही तो नए भारत की नई ताकत है।” पीएम ने आगे कहा था- “कभी-ना-कभी ये विश्व के लिए केस स्टडी का विषय बनेगा कि भारत के गांव के लोगों, हमारे वनवासी-आदिवासी भाई-बहनों ने इस कोरोना काल में किस तरह अपने सामर्थ्य और सूझबूझ का परिचय दिया। गांव के लोगों ने क्वारंटीन सेंटर बनाए, स्थानीय जरूरतों को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल बनाए।”
रोहन गुप्ता के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए अंकिता नाम की महिला ने कहा- ‘देश वैक्सीन मांग रहा था, कांग्रेसी वैक्सीन बर्बाद कर रहे थे, देश आक्सीजन मांग रहा था, कांग्रेसी काला बाजारी कर रहे थे।’ एके द्विवेदी ने कहा- ‘BJP मोदी और योगी जैसा ईमानदार और कर्मठ नेता दे रही है, कांग्रेस राहुल को PM बनाने के चक्कर में साफ होती चली जा रही है। तुम्हारी सरकार होती तो वैक्सीन भी ब्लैक में बिक रही होती।’
देश वैक्सीन मांग रहा है, सरकार जुमले दे रही है।
— Rohan Gupta (@rohanrgupta) July 14, 2021
लक्ष्मी निर्मल ने कहा- ‘जिस देश में आपके जैसा विपक्ष रहेगा, उस देश का हाल और कैसा होगा, पहले वैक्सीन पर भ्रमित करते हैं और अब वैक्सीन मांगते हैं, ऊपर से जनसंख्या तो बोलो मत। “हम दो हमारे दो” क्या हुआ उसका?’ बीना नाम की महिला बोलीं- इतने कम समय में भारत में 38 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, आप क्या पाकिस्तान से हो?
एक यूजर ने लिखा-राज्य वैक्सीन मांग रही थी सरकार गड्ढे में गाढ़ रही थी! (राजस्थान कांग्रेस सरकार) ठीक है? तो कोई बोला- ‘फिलहाल तो जो जुमला कांग्रेस ने दिया है “युवा नेता” का उससे जूझ रहे हैं।’