Rhea Chakraborty Reach Siddhivinayak Temple: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने एक्ट्रेस को 22 मार्च को क्लीन चिट दे दी है। इसके बाद अब एक्ट्रेस पहली बार कैमरा के सामने नजर आई हैं। दरअसल, रिया अपने भाई शोविक और पिता के साथ सोमवार को सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। यहां उन्हें हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा करते हुए देखा गया।
सिद्धिविनायक मंदिर गईं रिया चक्रवर्ती
सोशल मीडिया पर इंस्टेंट बॉलीवुड ने रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पिता और भाई के साथ सिद्धिविनायक मंदिर जाते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्हें हाथ जोड़कर कैमरा के सामने पोज देते हुए देखा गया। रिया सिंपल सूट पहने दिखाई दीं। बता दें कि रिया को क्लीन चिट मिलने के बाद उनके भाई शोविक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने रिया की फोटो शेयर करते हुए एक खास मैसेज भी लिखा। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
रिया पर लगे थे कई आरोप
बता दें कि रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने, उन्हें ड्रग्स देने जैसे कई आरोप लगे थे। हालांकि, जब सीबीआई ने मुंबई कोर्ट में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, तो उन्होंने कहा कि दिवंगत एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाए जाने से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले हैं।
27 दिनों तक पुलिस हिरासत में रही थीं एक्ट्रेस
सुशांत की मौत के बाद एक्टर के पिता ने पटना में एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। यहां तक कि सुशांत की बहन ने भी रिया पर कई आरोप लगाए थे। एक्टर की बहन ने बताया था कि सुशांत ने मौत से कुछ समय पहले अपनी बहन को कॉल किया और बताया था कि रिया उनकी मेडिकल रिपोर्ट पब्लिक कर उन्हें पागल प्रूव करने की धमकियां देती हैं।
फिर इस मामले की जांच में मनी लॉन्ड्रिंग और एक्टर्स के ड्रग लेने की बात भी सामने आई थी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने रिया और उनके भाई शौविक से पूछताछ की और फिर 8 सितंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। उस गिरफ्तारी का आधार रिया और शौविक की चैट थी, जिसमें उन्होंने ड्रग खरीदने और सप्लाई करने का जिक्र था। लगभग 27 दिनों तक पुलिस हिरासत में रहने के बाद रिया चक्रवर्ती को बेल मिली थी।