अर्नब गोस्वामी Republic Bharat की लाइव डिबेट में बेबाकी से सवाल पूछते दिखाई देते हैं। तो वहीं डिबेट के दौरान पैनलिस्ट को आपस में भिड़ाने के लिए गोस्वामी काफी जोर लगाते भी नजर आते हैं। इन दिनों लाइव डिबेट के दौरान अर्नब अपने शो में ‘टक्कर’ का खूब इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई लोग उनके शो को देख कर बोलते दिख रहे हैं- ‘जैसे डायरेक्टर फिल्म मेकिंग के दौरान एक्शन कहते हैं वैसे ही अर्नब डिबेट के दौरान जोर से टक्कर बोलते हैं।’

अर्नब गोस्वामी ने 27 अक्टूबर की डिबेट में भी कुछ ऐसे अंदाज में ही डिबेट शुरू कराई। मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर पर निशाना साधते हुए अर्नब ने कहा-‘ ये सब फर्जीवाड़ा चल रहा है इनका, क्यों मैं इतना डिटेल में बोल रहा हूं, हर दिन नए झूठ बोल रहे हैं ये। एक बात मैं आज कह दूं कि ये सबको बैठा कर रखते हैं पुलिस स्टेशन में 7 से 8 घंटे, कहते हैं पूछताछ कर रहे हैं, बोलते हैं रिपब्लिक के खिलाफ बोलो। मगर आज जो झूठ इनका पकड़ा गया।’

उन्होंने आगे कहा-‘ मैंने मानहानि का मुकद्दमा ऑलरेडी शुरू कर दिया है परमबीर के खिलाफ। मगर कोई कमिश्नर इतनी बार झूठ बोले, झूठी खबर लगाए तो कैसे चलेगा, संजू वर्मा जी आप पूछिए विक्रम सिंह यादव से मतलब हर दिन ये क्यों ऐसी बेवकूफी कर रहे हैं पूछिए.. डिबेट में…मैं डिबेट में पीछे हट जाता हूं।.. टक्कर!!’

इस पर विक्रम सिंह यादव ने कहा ‘अर्नब जी मैं तो पहले ही दिन से बोलरहा हूं कि आप कोर्ट पर तो भरोसा करते हैं ना या कि मीडिया ही सारी जांच करेगा।’

अर्नब इस डिबेट के दौरान एक बार फिर से बहस शुरू करवाने से पहले कहते नजर आए- ‘ये अर्नब और परमबीर की लड़ाई नहीं है ये भारत की लड़ाई है। ये नेशनलिस्ट और एंटी नेशनलिस्ट लोगों के बीच में लड़ाई है। ये हमारे संविधान के लिए लड़ाई है। हमारे दर्शकों को बताइए कपिल कि पर्दे के पीछे क्या हो रहा है?’