सुशांत केस में हर दिन नई बातें और दावे सामने आ रहे हैं। मीडिया में भी ये मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने रिपब्लिक भारत (Republic Bharat) पर दावा किया कि उनके पास ऐसे गवाह हैं,  जिसने उन्हें बताया कि 13-14 जून को रिया सुशांत से मिली थीं, और सुशांत रिया को उनके घर छोड़ने गए थे। इस खबर पर रिएक्ट करते हुए शो में बैठे एक पैनलिस्ट ने तंज कसा। पैनलिस्ट ने कहा कि- ‘कहां से लाते हो रोज ऐसे चंपू?’ इसके बाद अर्नब पैनलिस्ट की इस बात पर बिफरते नजर आए।

अर्नब ने कहा- ‘ये इंटरव्यू मैं एडिट करके भी दिखा सकता था। मगर मैंने सोचा कि आपका इंटरव्यू लाइव जाना चाहिए। इसलिए विवेकानंद जी मैं कहना चाहता हूं सोच समझ कर कहिएगा। आपने कहा कि रिया और सुशांत की 13 तारीख की रात को मीटिंग हुई।’ विवेकानंद दावा करते हुए कहते हैं कि उन्हें आई-विटनेस ने कहा- ’13 और 14 की रात को सुशांत रिया को छोड़ने के लिए उनके फ्लैट पर गए थे। विटनेस ने अपनी आंखों से देखा है। मैं जानता हूं कि मैं क्या कह रहा हूं और इसके क्या परिणाम होंगे। मैं बिलकुल रिस्पॉन्सिबिलिटी के साथ बोल रहा हूं कि मैं और चश्मदीद गवाह, हम सीबीआई की पूछताछ के लिए तैयार हैं।’

वहीं पैनल में बैठे सुरजीत सिंह राठौर ने कहा- ‘मैं तो नाम ले रहा हूं खुलकर कि सूरज सिंह ने कहा था कूपर हॉस्पिटल में मुझे कि रिया रात को थी सुशांत के साथ। मुझसे सीबीआई पूछेगी तो मैं बयान देने जाऊंगा। सूरज सिंह को सामने आना चाहिए। कहां है वो। सूरज कहां है, पता ही नहीं।’

अर्नब इस खुलासे पर पैनल में बैठे एक्टर मुकेश खन्ना का रिएक्शन मांगते हैं। तभी विरोध में बोलने वाले मनोज कहते हैं- ‘चंपक की कहानी का चौथा चंपू कहां से लाए हैं आप? चंपक की कहानी का जो चौथा चंपू बोल रहा है, कहां कहां से उठाकर लाते हैं इन लोगों को?’ उन्होंने आगे कहा- अरे ये चंपक की कहानियां छोड़ दीजिए।’

इस पर अर्नब भड़कते हैं और कहते हैं कि – ‘दो लोग कह रहे हैं कि 13-14 की रात को सुशांत रिया से मिले थे। और आप कह रहे हैं चंपक की कहानी का चंपू? इस बात पर रिएक्ट करते हुए मुकेश खन्ना भी कहते हैं- अऱे ये चंपक की कहानी कहने वाले कौन हैं? ये बहुत बड़ा खुलासा है। इन्हें कहें कि ये चंपक की कहानियां बोलना बंद करें। इन्हें कुछ पता नहीं है और बोले चले जा रहे हैं।’