सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर बहस का दौर जारी है। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए मीडिया में भी लगातार ये मामला सुर्खियों में है। इसी बीच Republic Bharat पर डिबेट के दौरान इस मसले पर वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी और पैनलिस्ट के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। एक पैनलिस्ट पर तो अर्नब इतना बिफर गए कि उन्हें जुबान संभाल कर बात करने की नसीहत दे डाली। इसपर पैनलिस्ट ने भी जवाब दिया।

दरअसल, पैनल में बैठे मृत्युंजय तिवारी कहते हैं- ‘बीजेपी वालों सुन लो सुशांत सिंह राजपूत ऊपर जाकर भी तुमको माफ नहीं करेंगे। इस पर प्रदीप भंडारी कहते हैं- ‘बीजेपी नहीं, मृत्युंजय तिवारी ये बिहार की बात है।’ इसी बीच पैनलिस्ट ममता काले भी डिबेट में आ जाती हैं और कहती हैं- ‘इन्हें न तो माफी, न ही वोट, इनका बहिष्कार हो। आपको क्या लगता है, झोल झपाटे की सरकार महाराष्ट्र में चलाने वालों, लालची सत्ता के भेड़िए, आप लोग चले जाओगे फिर से झोल-झपाटा की तिकड़ी करने बिहार में। और..आपको लगता है कि बिहार की जनता और हिंदुस्तान की जनता आपकी बात सुन लेगी?’

वहीं, अर्नब गोस्वामी कहते हैं विक्रम सिंह पहले माफी मांगो। शर्म आनी चाहिए। इसपर विक्रम सिंह दूसरे मुद्दों की बातें करने लगते हैं। विक्रम, ममता काले से कहते हैं कि वे दूसरी औरतों के लिए आवाज नहीं उठातीं। उन्हें शर्म आनी चाहिए। इस पर लगातार अर्नब चीखने लगते हैं और कहते हैं कि तुम माफी मांगो। विक्रम कहते हैं ‘अरे किससे माफी मांगे?’

अर्नब कहते हैं- ‘जिस बदतमीजी से आप बात करते हैं ना विक्रम जी, आप जरा अपनी जुबान को संभालिए। सुशांत को गाली, ममता काले को गाली देते हो आप लोग।’ ममता काले भी कहती हैं- ‘शर्म आनी चाहिए इनको। वहीं अर्नब, विक्रम को कहते हैं- ‘दुबई के भाई के चमचे।’ इस पर विक्रम कहते हैं कि ‘जुबान तो आप संभालो। अरे चमचे तो आप हो बीजेपी के।’

अर्नब कहते हैं ‘आपको तो बिहार की जनता सबक सिखाएगी।’ ममता काले कहती हैं- ‘ये देश सुशांत के साथ खड़ा है, रिपब्लिक के साथ खड़ा है, अर्नब के साथ खड़ा है।’