Republic Bharat की लाइव डिबेट में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर बिफरते दिखाई दिए। दिल्ली में वैक्सीन की शॉटेज पर मनोज तिवारी ने कहा- ‘मैंने दिल्ली सरकार से बार-बार पूछा कि वैक्सीन की खरीद की रसीद दिखाइए लेकिन सच ये है कि ना ही केजरीवाल सरकार ने कोई ऑर्डर दिया, ना ही कोई खरीद की है।

उन्होंने डिबेट के दौरान कहा- मैं दिल्ली का सांसद होने के नाते कई मुद्दों पर बहुत दुखी हूं। आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि ये राजनीति का नहीं डेटा का विषय है। मनोज तिवारी ने कहा- डेटा कहता है कि जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद कहते हैं कि हमें वैक्सीन खरीदने का ऑर्डर दिया जाए आप बार बार दावा करते हैं, दवा किधर है।

मनोज तिवारी ने आगे कहा- ‘जब उन्होंने स्वयं कहा कि हमें खरीदने का अधिकार दो और उनको अधिकार दे दिया गया कि 50%  आप खरीदो। अब जो केंद्र सरकार ने दिया उसको आप दो तीन दिन में लगा कर फारिख हो गए और अपनी जिम्मेदारी को छोड़ पैनिक फैलाने में लगे है। इससे पहले कह रहे हैं कि स्पूतनिक देंगे। फाइजर दे रहे हैं। जबकि कहा जा रहा है कि 2022 के पहले इसे दिया ही नहीं जा सकता।’

उन्होंने आगे कहा- कोलविशील्ड है, कोवैक्सीन है, इन सारी चीजों को छोड़ कर के आप एक ऐसी कंपनी की बात करते हैं जो वो दवा दे ही नहीं रही है। ऐसे में हमारी टीम वैक्सीन के ऊपर सवाल पूछ रही है।’

उन्होंने आगे कहा- ‘हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा, गौतम गंभीर ने भी पूछा। तो ये बहुत ही दुखद बात है। जवाब तो किसी भी तरह से दे सकते हैं, लेकिन ये सच्चाई है कि वैक्सीन खरीदने की जिम्मेदारी को अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पूरा नहीं किया।

उन्होंने आगे कहा- ‘मैंने कहा ऑर्डर के पेपर दिखाइए। न ये ऑर्डर दिए गए हैं, न एडवांस। एक चिट्ठी लिख कर के जिस प्रकार से ये दावा करते हैं और दिखाते हैं, ये हमारे लिए और दिल्लीवालों को बहुत दुखी कर देने वाली बात है।’