Republic Bharat पर अर्नब गोस्वामी के शो में एक बार फिर से बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर तीखी बहस छिड़ गई। इस बहस में समाजसेविका प्रीति पांडे और शिवसेना नेता विक्रम सिंह यादव आमने सामने थे। डिबेट के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि प्रीति पांडे की आवाज तेज हो गई, तो वहीं शिवसेना नेता पैनलिस्ट से तू-तड़ाक पर उतर आए।
प्रीति पांडे ने डिबेट के दौरान कहा- ‘इन सभी ने अफीमचियों की वकालत की। रिया की वकालत की उसके भाई की वकालत की। ये सब देश के गद्दार हैं। आप लोगों को शर्म नहीं आती चरसियों की वकालत करते हुए। जितने लोग दुबई में बैठ कर बॉलीवुड चलाते हैं ना सब जाएंगे जेल।
प्रीति का जवाब देते हुए शिवसेना नेता विक्रम ने कहा- ‘प्रीति पांडे आपको कुछ पता तो है नहीं। इसको अपना यूपी दिखाई नहीं देता। यूपी में एक लड़की के साथ इतना गलत होता है, वह नहीं दिखाई देता क्या? उसके खिलाफ आवाज उठाई? उसके साथ दरिंदगी हुई, उसकी जान चली गई, वह नहीं दिखाई दिया? ‘
प्रीति ने जवाब में कहा- ‘सुन लीजिए बेबी पेंग्विन पर डिबेट है। सुन लीजिए..।कहां कहां तक बचाइएगा बेबी पेंग्विन को? तो विक्रम सिंह यादव ने कहा- अपने आप को समाजसेविका कहती हो और अपने यहां का हाल नहीं दिखता? क्या सौदेबाजी है ये बताओ कि महाराष्ट्र मुंबई के लिए ही बोलना है। तुम्हें अपना स्टेट दिखाई नहीं दे रहा है? महिला होकर आवाज नहीं उठाई उसके लिए अरे शर्म कर, अरे शर्म कर। तुझे यूपी की घटना दिखाई नहीं दे रही?’
प्रीति ने गुस्से में शिवसेना नेता से कहा- ‘आप चरसी गंजेड़ियों के वकील बन जाइए। विक्रम जी आप सेंसलेस बातें करते हैं। तुझे-तुझे बोल रहे हैं आपको तमीज है? आपको तमीज है? आप लोग तो महिला को भी गाली देते हैं। कंगना को अपशब्द कहते हैं आपके नेता।’
अर्नब गोस्वामी ने भी विक्रम सिंह पर गुस्साते हुए कहा कि- ‘ये जो तीन बड़े स्टार्स के नाम आए हैं, आप कह रहे हो ये बड़ी खबर नहीं है? अगले हफ्ते जब इन तीनों के नाम आएंगे एनसीबी के पास तो कहना। मैं चाहता हूं जब अगला इलेक्शन हो महाराष्ट्र में तो आप कटोरा लेकर घर घर जाकर बोलें कि मैं चरसी और गंजेड़ियों की पार्टी हूं इन्हें मैं समर्थन देता था। अरे जो सवाल उठा है उसपर डिबेट करने की जवाब देने की हिम्मत नहीं है क्या?

