बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) जिस भी पार्टी या इवेंट में जाती हैं तो उसमें चार-चांद ही लगा देती हैं। अक्सर अपनी खूबसूरती से सारी लाइमलाइट चुरा लेती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हे शत्रुघ्न सिन्हा के साथ देखा जा सकता है। इस दौरान एक्ट्रेस ने उनके पैर छुए, जिसके बाद ये वीडियो चर्चा में आ गया है। इसके सामने आने के बाद एक बात साफ हो गई है कि इनके बीच रहा बरसों पुराना मनमुटाव खत्म हो गया है।

दरअसल, बीती रात रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा को साथ में मुंबई में लेस्ली टिमिंस और साची नायक के वेडिंग रिसेप्शन में देखा गया था। इसी बीच वो साथ में कैमरे में कैद हो गए है। अब सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि रेखा, शत्रुघ्न सिन्हा के पास आती हैं और फिर उनके पैर छूती हैं और एक्टर उन्हें गले लगा लेते हैं। इसकी वजह है कि वो सीनियर एक्टर रहे हैं और उम्र में भी बड़े हैं। 77 साल के शत्रुघ्न के साथ रेखा के ऐसे व्यवहार ने फैंस का दिल जीत लिया है। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

रेखा के पैर छूने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा की वाइफ पूनम का रिएक्शन देखते ही बनता है। वो रेखा को ऐसा करने से रोकती हैं लेकिन, बाद में जब रेखा एक्टर के पैर छू लेती हैं तो पूनम भी एक्ट्रेस को गले लगाकर बधाई देती हैं। इस दौरान एक्ट्रेस और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी वहीं मौजूद थीं।

20 सालों तक रहा मनमुटाव

आपको बता दें कि रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा के इस वीडियो से एक बात तो साफ हो गई है कि इनके बीच रहा बरसों पुराना मनमुटाव अब खत्म हो गया है। दोनों ने 20 सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी जबकि ये जोड़ी कई फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है। फिल्म ‘खून भरी मांग’ की शूटिंग के दौरान रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच अनबन हो गई थी। इस बारे में एक बार एक्टर ने जूम से बात करते हुए बताया था कि किसी बचकानी सी बात को लेकर दोनों के बीच मतभेद हुआ था। इसके बाद दोनों ने 20 साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी।

शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी कहा था कि उनकी पत्नी पूनम और रेखा काफी अच्छी दोस्त थीं। ऐसे में उनका सो कोल्ड वॉर रेखा के साथ उनकी दोस्ती में मुश्किलें पैदा कर रहा था। ऐसे में पूनम ने दोनों में पैचअप कराने की कोशिश की थी और एक्टर भी जो हो गया वो सब भुलाने के लिए राजी हो गए थे।

इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं रेखा और शत्रुघ्न

बहरहाल, अगर रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्मों के बारे में बात की जाए तो दोनों ने 70-80 के दशक में कई बेहतरीन फिल्मों में साथ काम किया था। इसमें ‘रामपुर का लक्ष्मण’, ‘दो यार’ (1972), ‘कशमकश’ (1973), ‘कहते हैं मुझको राजा’ (1975), ‘परमात्मा’ (1978), ‘जानी दुश्मन और’, ‘मुकाबला’ (1979), ‘चेहरे पे चेहरा’ (1981) और ‘माटी मांगे खून’ (1984) जैसी फिल्में शामिल हैं हालांकि, इनकी जोड़ी साल 1988 में आई फिल्म ‘खून भरी मांग’ से काफी पॉपुलर हुई थी।