भोजपुरी से लेकर साउथ, बॉलीवुड और अब ओटीटी तक पर एक्टिंग का लोहा मनवा चुके रवि किशन (Ravi Kishan) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बड़ी सफलता का स्वाद चख रहे रवि किशन जल्द ही बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के साथ ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आने वाले हैं। ऐसा पहली बार है, जब वो किसी बड़ी बॉलीवुड फिल्म में अहम कैरेक्टर में दिखाई देने वाले हैं। साथ ही सरदार के रोल में। ऐसे में वो इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने पीएम मोदी से जुड़ा किस्सा शेयर किया और बताया कि कैसे एक बार पीएम ने उन्हें पैर छूने से रोक दिया था।
दरअसल, रवि किशन ने हाल ही में राज शमानी के साथ बात की। इस दौरान उन्होंने अपने करियर स्ट्रगल से लेकर कई फिल्मों और पर्सनल लाइफ तक के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से जुड़े किस्से का भी जिक्र किया, जिसमें बताया कि वो जब एक बार जीत के बाद पीएम से मिलने के लिए पहुंचे थे तो उन्होंने पैर छूने से रोक दिया था। पीएम से उस मुलाकात को याद करते हुए रवि किशन ने बताया कि वो पहली बार जीतकर उनसे आशीर्वाद लेने के लिए मिलने गए। पीएम मोदी केबिन बैठे थे।
रवि किशन बताते हैं कि पीएम मोदी ने उन्हें देखकर पूछा कि उनके (रवि किशन) महादेव कैसे हैं? रवि ने बताया कि वो ये सुनते ही एकदम ब्लैंक हो गए। भोजपुरी स्टार कहते हैं कि बहुत कम ही होता है कि वो किसी के पैर छूने के लिए झुकते हैं। वो अपने पापा के अलावा बहुत कम लोगों के पैर छूते हैं। एक्टर कहते हैं कि एक-दो लोग हैं, जिनके लिए उनका झुकने का और पैर छूने का मन करता है। ऐसे में जब वो पीएम मोदी के पैर छूने के लिए झुके तो उन्होंने उनका हाथ पकड़ा और कहा कि भारत झुकेगा नहीं और उन्हें भी ये सब करने से मना किया।
देश के अगले प्रधानमंत्री पर क्या बोले रवि किशन?
इसके साथ ही रवि किशन से इसी इंटरव्यू में भारत के अगले प्रधानमंत्री के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने भरोसा जताया कि अगले प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी ही होंगे। एक्टर ने कहा कि उनका मानना है कि पीएम मोदी की जो फिटनेस है, वो अभी लंबा चलने वाली है। रवि ने कहा कि उनके बहुत सारे काम बाकी हैं, जो होने बाकी हैं। उनकी बात से साफ जाहिर है कि आने वाले समय में भी पीएम का चेहरा मोदी ही होंगे।
इस दिन रिलीज होगी ‘सन ऑफ सरदार 2’
बहरहाल, अगर रवि किशन, अजय देवगन, मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज की बात की जाए तो ये फिल्म पहले 24 जुलाई को रिलीज होनी थी लेकिन, ‘सैयारा’ की आंधी की वजह से इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था। फिल्म अब 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसमें रवि किशन ने संजय दत्त को रिप्लेस किया है। ये 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है।
‘हम एक-दूसरे के ऊपर सोते थे’, रवि किशन बोले- पिता का उड़ता था मजाक, छोटे से घर में रहते थे 12 लोग